Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

चमोली के कर्णप्रयाग में बादल फटा, 48 घंटे और होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
चमोली के कर्णप्रयाग में बादल फटा, 48 घंटे और होगी आफत की बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट 

देहरादून। उत्तराखंड में चमोली जिले के कर्णप्रयाग में बादल फटने की खबर है। हालांकि अभी इससे कितना नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन राहत और बचाव कार्य जारी है। मौसम विभाग ने अभी 48 घंटे और भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। चेतावनी के बाद शासन ने भी एडवाइजरी जारी कर सभी जिलाधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।  मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, सोमवार को प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कई जिलों में सोमवार को स्कूलों कां बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। 

गौरतलब है कि मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, ऊधमसिंह नगर में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ी और मैदानी दोनों ही इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। बता दें कि चमोली जिले के कर्णप्रयाग में बादल फटने की खबर मिली है। हालांकि नुकसान का पता नहीं चला है लेकिन आपदा प्रबंधन टीम राहत और बचाव कार्य मंे जुट गई हैं।

यहां बता दें कि भारी बारिश की चेतावनी के बाद देहरादून, पौड़ी, चमोली में स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही सभी जिलों के जिलाधिकारियों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। 


ये भी पढ़ें - कांवड़ियों की आस्था बनी लोगों के लिए मुसीबत, 50 लोगों की बिजली सप्लाई काटी गई

आपदा प्रबंधन केंद्र की ओर से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही रोकने, रात 8 बजे से सुबह 5 बजे के दौरान आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य का संचालन बंद करने, एसडीआरएफ  और अन्य एजेंसियों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। 

कई इलाकों में नदियों के उफान की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ऋषिकेश और हरिद्वार में गंगा नदी पूरे उफान पर है। कई घाटों के पानी में डूब जाने के चलते प्रशासन की ओर से कांवड़ियों के लिए विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। 

Todays Beets: