Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

CBSE ने छात्रों को दिया भूल सुधार का मौका , मार्कशीट - सर्टिफिकेट में है कोई गलती है तो ऐसे कर सकेंगे सुधार 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
CBSE ने छात्रों को दिया भूल सुधार का मौका , मार्कशीट - सर्टिफिकेट में है कोई गलती है तो ऐसे कर सकेंगे सुधार 

देहरादून/  नई दिल्ली । सीबीएसई ने अपने छात्रों को एक बड़ी सुविधा देते हुए उनकी मार्कशीट या किसी अन्य सर्टिफिकेट में किसी गलती को सुधारने का बड़ा और आसान मौका दिया है । अगर आपके किसी भी सर्टिफिकेट में कोई गलती है तो सीबीएसई ने उसमें सुधार का मौका दिया है। बोर्ड ने वर्ष 2017-18 और वर्ष 2018-19 सत्र में 10वीं, 12वीं पास करने वाले युवाओं के लिए करेक्शन विंडो खोली है। इसमें अपनी गलती में सुधार करने के बाद उस जानकारी की वेरिफिकेशन के बाद 60 दिन के भीतर उनके प्रमाणपत्रों में गलती सुधार हो जाएगी। सभी क्षेत्रीय अधिकारी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है। इस व्यवस्था की मदद से छात्र अपने अपना नाम, अपने माता व पिता का नाम, उपनाम, जन्मतिथि आदि संबंधी गलितियों में सुधार कर सकता है । 

मिली जानकारी के मुताबिक , अब 10वीं, 12वीं के सर्टिफिकेट के वेरिफिकेशन में 2 माह का समय लगेगा। इसके लिए भी पोर्टल पर आवेदन करना होगा। बोर्ड के इस सिटीजन चार्टर पोर्टल पर संबद्धता और प्रशासनिक कार्यों के अलावा परीक्षा से जुड़े कार्यों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

विदित हो कि CBSE ने त्रुटि सुधार के लिए सिटिजन चार्टर जारी किया है। उसके साथ डायरेक्टरेट ऑफ  एडमिनिस्ट्रेटिव एंड पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल खोला है। इसमें स्टूडेंट्स अपना आवेदन करेंगे। उसके बाद 14 दिन में डुप्लीकेट प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाएगा। 60 दिन में नाम सुधार संबंधित किसी भी त्रुटि को सही कर दिया जाएगा। इस पोर्टल के ग्रीवांस ऑफि सर बोर्ड के सचिव हैं।


कोई भी छात्र अपने मार्कशीट या प्रमाण पत्र में त्रुटि सुधार के लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं। सुधार क्षेत्रीय कार्यालय और हेड क्वार्टर स्तर पर किया जाएगा। क्षेत्रीय स्तर पर 30 दिन में शिकायतों का निवारण किया जाएगा। वहीं हेड क्वार्टर स्तर पर 60 दिन में समस्या का समाधान किया जाएगा।

सीबीएसई के अफसरों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार , छात्रों की सुविधा के लिए यह मौका दिया गया है। यह व्यवस्था केवल दो सत्र के छात्रों के लिए है।

 

Todays Beets: