Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीबीएसई ने ‘नीट’ परीक्षार्थियों के लिए नियम किए सख्त, नकल करते हुए पकड़े गए तो लगेगा आजीवन प्रतिबंध

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीबीएसई ने ‘नीट’ परीक्षार्थियों के लिए नियम किए सख्त, नकल करते हुए पकड़े गए तो लगेगा आजीवन प्रतिबंध

नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा (नीट) में नकलचियों पर नकेल कसने के लिए सीबीएसई की अपनी कवायद तेज कर दी है। सीबीएसई ने साफ कहा है कि अगर परीक्षा के दौरान कोई भी छात्र नकल करते हुए पकड़ा जाता है तो उस पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। यानी कि वह फिर कभी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा। 

नकल पर लगेगी रोक

गौरतलब है कि चोरी और नकल करने वाले छात्रों पर नकेल कसने के लिए सीबीएसई की तरफ से पूरी तैयारी कर ली है। इसमें बायोमेट्रिक अटेंडेंस, थंब इम्प्रेशन और मोबाइल जैमर की व्यवस्था शामिल हैं। पिछले कुछ समय से इन प्रतियोगिता परीक्षा में नकल करने वालों की तादाद सामने आई है। 

कलम और पेंसिल भी बोर्ड मुहैया कराएगा

आपको बता दें कि मेडिकल काॅलजों में एमबीबीएस एवं बीडीएस में प्रवेश के लिए नीट का आयोजन आगामी सात मई को होगा। परीक्षार्थियों को अपने साथ कुछ भी नहीं ले जाना है। यहां तक की कलम और पेंसिल भी बोर्ड की ओर से मुहैया कराई जाएगा। छात्रों को परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार का हस्तलिखित या प्रिंटेड पेपर, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेंसिल, पेन, स्केल, राइटिंग पैड और इरेजर लाने की इजाजत नहीं होगी। 


इन चीजों पर है बैन

इसके अलावा परीक्षा के केंद्रोें पर छात्रों को कलाई घड़ी, बेल्ट के अलावा टोपी और पर्स भी ले जाने पर मनाही है। वहीं छात्राओं के लिए  ईयररिंग, अंगूठी, लौंग, गले की चेन, हार, पैंडेंट, ब्रेसलेट आदि प्रतिबंधित है। खाने की वस्तु एवं पानी की बोतल भी नहीं ले जाने दी जाएगी। 

जूतों पर भी है मनाही

परीक्षार्थियों को जूते पहनकर भी आने से मना कर दिया गया है। उनसे कहा गया है कि वे ढीले कपड़े पहनकर आएं। छात्रों को चप्पल या सैंडल पहनकर आना होगा। जूते पहनकर आने वालों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  

Todays Beets: