Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब साल में 2 बार नहीं एक बार ही होगा ‘नीट’, आॅनलाइन नहीं आॅफलाइन होगी परीक्षा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब साल में 2 बार नहीं एक बार ही होगा ‘नीट’, आॅनलाइन नहीं आॅफलाइन होगी परीक्षा

नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी) अब साल में 2 बार की जगह 1 बार ही होगी। सरकार ने मंगलवार देर शाम इसका फैसला लिया है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने कहा कि अब साल में एक बार ही इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और यह परीक्षा ऑनलाइन की जगह पेन एंड पेपर मोड (ऑफलाइन) में ही आयोजित की जाएगी। बता दें कि जेईई की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा लिखे गए पत्र के बाद मंत्रालय ने इसमें बदलाव किया गया है।

गौरतलब है कि सरकार की ओर से एनईईटी 2019 में होने वाली परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया है कि परीक्षा एक ही बार कराई जाएगी। सरकार ने एनईईटी की परीक्षा आॅनलाइन कराने का फैसला भी वापस ले लिया है अब यह परीक्षा आॅफलाइन कराई जाएगी। 

ये भी पढ़ें - बकरीद के मौके पर भी बाज नहीं आ रहे पत्थरबाज, अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बनाया निशाना, 10 लोग घायल 


यहां बता दें कि एनईईटी 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन इस साल 1 नवंबर से शुरू होगा। परीक्षा अगले साल 5 मई को आयोजित की जाएगी। इंजीनियरिंग के लिए होने वाला ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह परीक्षा साल में 2 बार ही आयोजित की जाएगी। 

 

गौर करने वाली बात है कि एनईईटी  की परीक्षा 2 बार कराने के फैसले को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने मानव संसाधन मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा था कि ऐसा होने से छात्रों पर दवाब बढ़ सकता है। इसके साथ ही आॅनलाइन परीक्षा के आयोजन से ग्रामीण इलाकों के छात्रों के प्रभावित  होने की भी बातें कहीं गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की चिट्ठी पर गौर करने के बाद अब एनईईटी की परीक्षा साल में 1 बार ही कराने का निर्णय लिया गया है।  

Todays Beets: