Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

डाॅक्टर बनने की राह हुई मुश्किल, अब एमबीबीएस के बाद पास करना होगा ‘नेक्स्ट’

अंग्वाल न्यूज डेस्क
डाॅक्टर बनने की राह हुई मुश्किल, अब एमबीबीएस के बाद पास करना होगा ‘नेक्स्ट’

नई दिल्ली।अब डाॅक्टर बनना इतना आसान नहीं होगा। इसके लिए सिर्फ एमबीबीएस पास करना ही काफी नहीं होगा।सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस पास करने वालों को डॉक्टरी करने का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जल्द ही ‘नेशनल एग्जिट टेक्स्ट’ (दंजपवदंस मगपज जमेज) देना होगा।

मेडिकल शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक मेडिकल की पढ़ाई को और बेहतर बनाने के मकसद से यह कदम उठाया गया है। नीति आयोग के उपाअध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व वाली एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा दिए गए सुधार के सुझावों के आधार पर ऐसा किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर भारतीय चिकित्सा परिषद (संशोधन) विधेयक’, 2016 जारी किया है और छह जनवरी तक लोगों से प्रतिक्रिया मांगी गई है।

साझा काउंसलिंग की व्यवस्था


विधेयक पास होने के बाद नामांकन के लिए सरकारी और निजी काॅलेजों का साझा काउंसलिंग कराने की बात कही गई है। विधेयक के जरिए सभी मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश के लिए साझा काउंसलिंग कराने का प्रस्ताव भी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक और अधिकारी के अनुसार कई विश्वविद्यालय और काॅलेज अपनी अलग से काउंसलिंग की व्यवस्था करना चाहते हैं। इसके लिए वे कैपिसिटेशन क्षमता को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि साझा काउंसलिंग कराने के मकसद ये है कि छात्रों को उनकी मेरिट और पसंद के मुताबिक जगह मिल सके। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि राज्य के 50 फीसदी पोस्ट ग्रेजूएट सीटों को उन छात्रों से भरें जो दूर दराज इलाकों में तीन साल की सेवाएं दे चुके हैं।

दूर दराज इलाके में स्वास्थ्य सेवा होगी बेहतर

पोस्ट ग्रेजूएट की डिग्री हासिल करने के बाद राज्य सरकार या केन्द्र शासित क्षेत्र इन छात्रों से दूर दराज और पहाड़ी इलाकों में सेवाएं ले सकती है। दरअसल ऐसा करने के पीछे सरकार का मकसद दुर्गम इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है।  

Todays Beets: