Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

छात्रों के पैसों की समस्या होगी दूर, पढ़ाई करते हुए इन कामों को कर कमा सकते हैं पैसे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
छात्रों के पैसों की समस्या होगी दूर, पढ़ाई करते हुए इन कामों को कर कमा सकते हैं पैसे

नई दिल्ली। आज कल ऐसा देखा गया है कि उच्च शिक्षा हासिल करने वाले छात्र अपना खर्च चलाने के लिए अक्सर बीपीओ में नौकरी करने लग जाते हैं। ऐसा करते हुए वे पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में हम आपको आज कुछ ऐसे कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

-रविवार व अवकाश के दिनों को भी आप पार्ट टाइम जॉब में उपयोग कर सकते हैं, जैसे ट्यूशन पढ़ाना। अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए यह सबसे उपयुक्त और पार्ट टाइम जॉब है। सबसे पहले यह देखें कि आप किस स्तर के छात्रों को बेहतर पढ़ा सकते हैं। इस तरह आप पैसा कमाने के साथ-साथ अपने ज्ञान को भी बढ़ा पाएंगे।

-होटल या किसी भी कंपनी के रिसेप्शन पर बैठ कर फोन कॉल का जवाब देते रहना थोड़ा थकाऊ या उबाऊ जरूर हो सकता है लेकिन बैठे-बैठे यह आपको अच्छी आमदनी करवा देगा। आप अपने पसंद की कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं। 5-7 घंटे की शिफ्ट के लिए 6000-12000 रुपए तक मिल जाते हैं।

-अगर आप इंटरमीडिएट स्तर के छात्र हैं, तो ट्यूशन के अतिरिक्त जो पार्ट टाइम जॉब उपलब्ध है, वह हैं कंप्यूटर टाइपिंग और अन्वेषण या सर्वेक्षण कार्य आदि। यदि आप कंप्यूटर की जानकारी रखते हैं, तो टाइपिंग से भी कमाई कर सकते हैं। बहुत से कॉलेज, निजी व सरकारी संस्थान अंशकालीन कंप्यूटर टाइपिस्टों की नियुक्ति करते हैं।

ये भी पढ़ें - अगले सत्र से सभी चिकित्सा कोर्स में दाखिले के लिए नीट पास करना होगा जरूरी


-इसके अतिरिक्त बहुत से लोग अपनी थीसिस, व्यापार से संबंधित कार्य भी टाइप कराते रहते हैं, जो आप गांव में अपने घर में रहते हुए भी कर सकते हैं। इससे परिवहन में आपका जो समय बर्बाद होता है, वह बच जाएगा, जिसको आप अपने अध्ययन कार्य में लगा सकते हैं।

-कॉफी शॉप में पार्ट टाइम नौकरी करना आजकल हर स्टूडेंट की पहली पसंद होती है। देशभर में कैफे होते हैं जहां आप अपनी पसंद की 5-6 घंटे की शिफ्ट में काम कर के 6000-13000 रुपए तक कमा सकते हैं। कुछ कुछ जगहों पर काम करने वालों को मुफ्त कॉफी और लंच भी मिलता है।

- स्नातक स्तर के छात्र-छात्राएं लिपिक, प्रूफ रीडर आदि के रूप में कार्य कर सकते हैं। बहुत से लघु उद्योग व स्व-नियोजित रोजगार वाले जैसे-डॉक्टर, वकील, छोटे दुकानदार और अन्य संस्थान अपना लेखा-जोखा रखने के लिए अंशकालिक लेखा लिपिक नियुक्ति करते हैं। अगर आप वाणिज्य शाखा के विद्यार्थी हैं, तो आप यह कार्य आसानी से कर सकते हैं। यह कार्य सिर्फ एक या दो घंटे का होता है।

- प्रूफ रीडिंग का काम जानने वाले छात्र स्थानीय पब्लिकेशन्स, विश्वविद्यालय या कॉलेज में प्रूफ रीडर के रूप में अंशकालिक रोजगार पा सकते हैं। पांडुलिपि को साथ ले जाकर घर में प्रूफ पढ़ने का कार्य आसानी से किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त किसी उत्पाद के प्रचारक के रूप में सेल्सगर्ल या सेल्समैन या काउंटर सेल्समैन अथवा अखबार बांटने, दूध बांटने आदि का कार्य कर सकते हैं।

 

Todays Beets: