Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

NEET परीक्षा के दौरान छात्राओं से उतरवाए गए अंडरगारमेंट, तो कहीं काटी शर्ट की आस्तीन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
NEET परीक्षा के दौरान छात्राओं से उतरवाए गए अंडरगारमेंट, तो कहीं काटी शर्ट की आस्तीन

कन्नूर/ रामेश्वरम/ नई दिल्ली

राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षा में कई लड़कियों को शर्मसार होना पड़ा है। परीक्षा सेंटर पर उन्हें अपने अंडरगारमेंट तक उतारने पड़े। सेंटर पर मौजूद महिला कर्मचारी ने सीबीएसई गाइडलाइन का हवाला देकर उनसे अंडरगारमेंट उतारने को कहा, जिसका लड़कियों ने विरोध किया, लेकिन वहां मौजूद अधिकारी नहीं माने। उसके  बाद इन लड़कियों को अपने अंत:वस्त्र उतारने पड़े। मामला केरल के कन्नूर का है।

ये भी पढ़ें -गोरखपुर के विधायक राधा मोहन ने महिला आईपीएस को सरेआम लगाई फटकार, भावुक होकर रो पड़ी पुलिस अधि...

एक छात्रा की मां ने बताया कि बेटी पहले सेंटर के अंदर गई, फिर वापस आकर मुझे अपने अंडरगारमेंट दिए और फिर जाकर परीक्षा दी। लड़की ने कहा कि ऐसा अकेला उसके साथ ही नहीं हुआ, बल्कि सेंटर पर कई लड़कियों को इस स्थिति से गुजरना पड़ा। वहीं इसी सेंटर पर एक अन्य लड़की को जींस में लगी बटन हटाने को कहा गया, जिसके बाद उस लड़की को बाजार जाकर दूसरी ड्रेस खरीदकर लानी पड़ी। इस लड़की के पिता ने बताया कि  सेंटर से तीन किलोमीटर दूर बाजार जाकर उन्हें बेटी के लिए ड्रेस लानी पड़ी, तब वह परीक्षा दे पाई।  इन लड़कियों ने ऐसे व्यवहार के लिए परीक्षा केंद्र अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें -बीएसएफ में चयनित 57 फीसदी अफसर नहीं चाहते नौकरी ज्वॉइन करना, खाली पड़़े सैकड़ों पद

तमिलनाडु में काटी शर्ट की आस्तीन


तमिलनाडु के एक सेंटर पर छात्र जब फुल बांह की शर्ट पहनकर परीक्षा देने पहुंचे, तो सेंटर पर कैंची से उनकी शर्ट की बांह काट दी गई। दरअसल, नीट की परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार, केवल हाफ बांह की शर्ट पहनकर ही परीक्षा देने की इजाजत थी।

ये भी पढ़ें - 3 साल पहले कोई जानता नहीं था, 1 साल पहले पार्टी बनाई और अब बन मैक्रों गए फ्रांस के सबसे युवा ...

103 शहरों में हुई परीक्षा

इस साल नीट की परीक्षा देशभर के 103 शहरों में कराई गई। सीबीएसई ने इस साल ही शहरों की संख्या में 23 नए शहर जोड़े थे। इस बार 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी। उनकी यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 41 फीसदी अधिक है। पिछले कुछ सालों से हो रहे नकल प्रकरण को रोकने के  लिए इस बार सीबीएसई ने सख्त गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें साड़ी, धोती-कुर्ता पहनकर परीक्षा देने की मनाही थी। वहीं बालों में पिन, हेयर क्लिप, जूते, शरीर में किसी भी तरह की ज्वेलरी पहनकर जाने की मनाही थी। पेन भी  परीक्षा हॉल के अंदर ही दिया गया।

एक नजर यहां भी...

Todays Beets: