Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

डीयू के सिख कॉलेजों में कोटे से दाखिले के लिए कड़े हैं नियम, दाढ़ी रखना जरूरी, नहीं चलेगी स्कर्ट-केप्री

अंग्वाल न्यूज डेस्क
डीयू के सिख कॉलेजों में कोटे से दाखिले के लिए कड़े हैं नियम, दाढ़ी रखना जरूरी, नहीं चलेगी स्कर्ट-केप्री

नई दिल्ली । दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में डीयू के सिख कॉलेजों में भी दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जहां सिख छात्र-छात्राओं के लिए अलग से कोटा होता है। लेकिन इन कॉलेजों में दाखिला लेना कोई आसान काम नहीं है। क्या आप जानते हैं कि इन कॉलेजों में दाखिले के लिए सिख छात्रों को कुछ नियमों का पालन करना ही होता है। एसजीटीबी को छोड़कर डीयू से जुड़े सभी सिख कॉलेजों में 50 फीसदी सीटें आरक्षित होती हैं। इतना ही नहीं अगर इनमें माइनॉरिटी सर्टिफिकेट लगा दिया जाए तो छूट 5 फीसदी और बढ़ जाती है।

भले ही सिख छात्रों को इन कॉलेजों में दाखिला मिलने में आरक्षण मिल जाता हो लेकिन ऐसे सिख छात्रों को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी से माइनॉरिटी सर्टिफिकेट बनवाना पड़ता है। हालांकि किसी भी छात्र को यह सर्टिफिकेट देने से पहले उन्हें कुछ नियमों का पालन करना ही होता है। कमेटी ऐसे छात्रों को अपने मापदंडो पर परखती है, इसके बाद जाकर कहीं सर्टिफिकेट बनता है। तो चलिए हम बताते हैं कि आखिर क्या है सिख छात्रों के लिए मापदंड ।

1- एक हिंदी अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, लड़कियों के लिए जरूरी है कि उनके बाल कटे हुए न हों। 

2- लड़कियों का सूट पहनना जरूरी है, चुन्नी ओढ़ना भी जरूरी है। अगर कोई छात्रा स्र्कर्ट या केप्री पहनती है तो उसका सर्टिफिकेट नहीं बनाया जाएगा।


3- किसी भी छात्रा के नाम के आगे कौर लगा होना अनिवार्य है । इतना ही नहीं सार्टिफिकेट बनवाने के लिए आने वाली छात्राओं को गुरमत का ज्ञान होना चाहिए। 

4- वहीं लड़कों के लिए पगड़ी अनिवार्य है। इतना ही नहीं दाढ़ी भी कटी हुई नहीं होनी चाहिए। 

5- छात्रों को सिख धर्म की पूरी जानकारी होनी चाहिए और नाम के आगे सिंह लगा होना चाहिए

बता दें कि अगर एक बार सर्टिफिकेट बनवाने के बाद किसी भी छात्र या छात्रा ने नियमों का उल्लंघन किया तो उसका सर्टिफिकेट रद्द कर दिया जाता है। इतना ही नहीं उसका दाखिला भी रद्द कर दिया जाता है। 

Todays Beets: