Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका, रेलवे में 90 हजार भर्तियां

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका, रेलवे में 90 हजार भर्तियां

नई दिल्ली। रोजगार की तलाश कर रहे नौजवानों को जल्द ही एक बड़ा अवसर मिलने वाला है। भारतीय रेलवे करीब 90 हजार पदों पर भर्तियां करने वाला है। इस परीक्षा को रेलवे की सबसे बड़ी परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है। लंबे समय से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का सब्र अब खत्म होने जा रहा है। रेलवे ने यह परीक्षा इसी वर्ष सिंतबर में कराए जाने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते इस परीक्षा का परिणाम भी इसी वर्ष जारी कर दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए रेलवे बोर्ड ने 2.37 करोड़ आवेदनों की छंटनी का काम पूरा कर लिया है। बोर्ड की मंशा है कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के 90 हजार पदों की ऑनलाइन परीक्षा सितंबर से शुरू करवाकर दिसंबर 2018 तक संपन्न करा ली जाए।

ये भी पढ़े-10वीं पास हैं तो 239 पदों पर करें नौकरी का आवेदन, 21,700 रुपये से शुरू है वेतनमान

यहां आपको बता दें कि फरवरी 2018 में रेलवे ने ग्रुप सी के असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशीयन के 26502 पदों और ग्रुप डी के 62907 पदों में भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। कुल 89409 पदों के लिए आरआरबी द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगे गए तो देश भर से 2.37 करोड़ लोगों ने आवेदन कर दिया। रिकार्ड संख्या में आए आवेदन की वजह से उसकी छंटनी में काफी समय लग गया। तीन स्तर पर आवेदन पत्रों की जांच का यह काम दस जुलाई तक पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़े-एम्स ने निकाली भर्ती, प्रोफेसर-असोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के लिए यूं करें आवेदन 


जिसके बाद रेलवे बोर्ड की वेबसाइट पर चयनित अभ्यार्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी। सितंबर माह से परीक्षा शुरू होकर दिसंबर 2018 तक लिखित परीक्षा पूरी होने के एक माह के अंदर ही इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बोर्ड से कहा है कि मार्च 2019 तक परिणामों की घोषणा के आधार पर अभ्यार्थियों की नियुक्ति की प्रकिया शुरू कर दी जाए।

गौरतलब है कि समय-समय पर इस परीक्षा से जुड़ी जानकारियों के लिए रेलवे की वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें।

Todays Beets: