नई दिल्ली। अगर आप अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद नौकरी की तलाश में हैं तो एक अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशल ऑफिसर कैडर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल पदों की संख्या 32 है। अगल-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इन पदो के लिए आवेदन 9 जनवरी से ही शुरू हो चुके हैं लेकिन इसकी आखिरी तारीख 30 जनवरी तक है। खबरों के अनुसार एसबीआई इन पदों पर अनुबंध और स्थाई दोनों की तरीकों से भर्ती कर रहा है। यहां आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले शाॅर्टलिस्ट किया जाएगा उसके बाद उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार में सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही नौकरी पर रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में होगी 8 हजार से ज्यादा महिला स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती, मिलेंगे रोजगार के अवसर
यहां बता दें कि स्टेट बैंक में स्पेशल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। शाॅर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को ईमेल के जरिए काॅल लेटर भेजा जाएगाया फिर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। किसी भी आवेदक को काॅल लेटर की कागज वाली प्रति नहीं भेजी जाएगी।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख- 30 जनवरी
वेबसाइट- www.sbi.co.in