नई दिल्ली । देश में शिक्षा के स्तर पर उठते सवालों पर एक बार फिर से प्रश्नचिन्ह लग रहा है। असल में अकाउंटेंट के 80 पदों के लिए आए आठ हजार आवेदनों के आने के बाद अब खबर है कि इस पद के लिए एक भी अभ्यार्थी परीक्षा पास नहीं कर पाया है। अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन गोवा सरकार ने पिछले दिनों मांगे थे, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में एक भी छात्र द्वारा पास होने के लिए निर्धारित न्यूनतम अंकों को अर्जीत न कर पाने का मुद्दा अब सुर्खियों में है। गोवा में आम आदमी पार्टी ने राज्य में शिक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता भी जताते हुए शिक्षा विभाग पर निशाना साधा है।
लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को मिलेगा रोजगार का मौका, रेलवे में 90 हजार भर्तियां
नहीं ला पाए 50 फीसदी अंक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , गोवा सरकार ने पिछले दिनों विभिन्न जगहों पर अकाउटेंट के 80 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। ऐसे में इन पदों पर करीब 8,000 युवाओं ने आवेदन किया। खास बात ये थी इस परीक्षा को पास करने के लिए युवाओं को मात्र 50 फीसदी अंक लाने थे, लेकिन परीक्षा में बैठने वाला एक भी छात्र 50 फीसदी अंक लाने में सफल नहीं हो पाया।
10वीं पास हैं तो 239 पदों पर करें नौकरी का आवेदन, 21,700 रुपये से शुरू है वेतनमान
अंग्रेजी-जीके-आकाउंट के आए थे सवाल
बता दें कि गत 7 जनवरी को आयोजित इस परीक्षा का रिजल्ट गोवा के लेखा विभाग की ओर से जारी किया गया है। लेखा निदेशक की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि एक भी छात्र इस परीक्षा को पास नहीं कर पाया है। परीक्षा 100 अंको की थी, जिसमें पास होने के लिए मात्र 50 फीसदी अंक लाने थे। इस परीक्षा में आवेदकों से अंग्रेजी- सामान्य ज्ञान और अकाउंट से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे।