Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

SBI ने निकाली जूनियर असोसिएट्स पदों पर 8 हजार नौकरियां , जानें कैसे करें आवेदन और क्या हैं शर्तें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
SBI ने निकाली जूनियर असोसिएट्स पदों पर 8 हजार नौकरियां , जानें कैसे करें आवेदन और क्या हैं शर्तें

नई दिल्ली । बैंक में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने 8 हजार जूनियर असोसिएट्स पदों (SBI Junior Associates Posts) पर आवेदन (Jobs) मांगे हैं । बैंक ने एक अधिसूचना जारी करते हुए इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने की बात कही है । इस अधिसूचना में कहा गया है कि इच्छुक आवेदक आगामी 26 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन (Online Registration) कर सकेंगे । इसके बाद बैंक इन पदों के लिए प्री और मेन परीक्षा आयोजित करेगाी । संभावना जताई जा रही है कि प्री परीक्षाएं फरवरी या मार्च में होंगी। वहीं मुख्य परीक्षा 19 अप्रैल को आयोजित होंगी । 

कुछ ऐसा होगा परीक्षा का प्रारूप

नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को प्री और मेन परीक्षा देनी होगी , जो मार्च अप्रैल में आयोजित होंगी । प्री परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, न्यूमैरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी के सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा 100 अंक की रहेगी जिसके लिए उम्मीदवारों को 1 घंटे का समय दिया जाएगा । वहीं मेन परीक्षा में जनरल/फाइनेंस अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजिनिंग एबिलिटी और कम्प्यूटर एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा में कुल 190 सवाल रहेंगे जिन्हें करने के लिए 2 घंटे 40 मिनट दिए जाएंगे । 

क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता

SBI ने इन पदों को लेकर जो अधिसूचना जारी की है उसके अनुसार , आवेदक किसी भी विषय में ग्रेजुएट हो । खास बात यह है कि जिन युवाओं ने 1 जनवरी 2020 को या इससे पहले  इंटीग्रेटेड ड्युल डिग्री पास की है , वे ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं । साथ ही ग्रेजुएशन फाइन ईयर या फाइनल सेमेस्टर वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं । बशर्ते उम्मीदवार को चयन होने पर 1 जनवरी 2020 को या इससे पहले ग्रेजुएशन की परीक्षा पास करने का प्रमाण देना होगा । 

जानिए क्या है आयुसीमा 


SBI Junior Associates Posts के आठ हजार पदों के लिए आयु सीमा की बात करें तो 1 जनवरी 2020 को जिन उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 साल के बीच में होगी , वहीं इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं । 

जानें कैसे करना होगा आवेदन

- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन करें 

- इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगइन करें ।

- इस दौरान स्क्रीन पर नजर आने वाले फॉर्म को संभल कर भरें और उसके बाद सभी जानकारियां देने के बाद उसे सबमिट कर दें । 

- इसके बाद इस परीक्षा के लिए तय फीस का भुगतान करें और फॉर्म को डाउनलोड कर लें । 

Todays Beets: