Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

यूपीएससी ने मांगे हैं 33 पदों के लिए आवेदन, इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूपीएससी ने मांगे हैं 33 पदों के लिए आवेदन, इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली।अगर आपने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी कर ली है और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। यूपीएसी की तरफ से 33 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं, इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें मेडिकल ऑफिसर और ट्रांसलेटर के पद हैं। 

 

ट्रांसलेटर, पद- 01

योग्यता- 

विदेशी भाषा (सिंघली) में ग्रेजुएशन होना चाहिए और साथ में अंग्रेजी अनिवार्य विषय या वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए अथवा अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में अंग्रेजी में ग्रेजुएशन होना चाहिए और सिंघली भाषा में ट्रांसलेशन की योग्यता के साथ डिप्लोमा होना चाहिए। 

डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर, पदः 32

योग्यताः इंडियन मेडिकल एक्ट 1956 के तहत पहली या दूसरी अनुसूची या तीसरी अनुसूची के भाग दो में वर्णित संबंधित डिग्री होनी चाहिए।

इंडियन मेडिकल एक्ट 1956 के मानकों के अनुसार संबंधित विशेषज्ञता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद संबंधित विशेषज्ञता में न्यूनतम एक साल का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमान- 15,600- 39,100 रुपये (ग्रेड पे 6,600 रुपये)

उम्र सीमाः अधिकतम 35 साल।

चयन प्रक्रिया 

शॉर्टलिस्ट करने के बाद इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा

अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में आयोग लिखित परीक्षा भी ले सकता है

केवल इंटरव्यू की स्थिति में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम मानक अंक 50, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 45, अनुसूचित जाति एवं जनजाति/दिव्यांग के लिए 40 होगा।

इन पदों पर नियुक्ति के लिए 100 अंकों का इंटरव्यू होगा।


लिखित परीक्षा होने की स्थिति में आयोग उसका न्यूनतम मानक तय करेगा। आवेदन शुल्कः

सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये है।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति/दिव्यांग/महिला उम्मीवदारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। 

आवेदन प्रक्रियाः

आवेदन संस्थान की वेबसाइट http://www.upsconline.nic.in के जरिए  करना है। इस लिंक पर  क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।इस लिंक पर क्लिक करने पर संबंधित पदों से जुड़ा लिंक और ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिया गया है।

आप अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित पदों पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र सहित सभी संबंधित दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है।

प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी की फाइल दो एमबी से अधिक नहीं होनी चाहिए।

दस्तावेज की स्कैन फाइल पीडीएफ फॉर्मेट में होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क डेबिट/क्रेडिट कार्ड या ई-बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन जमा कर सकते हैं या एसबीआई की शाखा में नकद जमा कर सकते हैं।

अंतिम रूप से भरे हुए आवेदन का प्रिंट लेकर अपने पास रख लें। इसे आयोग को नहीं भेजना है।

आवेदन पत्र का प्रिंट लेने की अंतिम तारीख 2 मार्च है।

नोटः आवेदन से जुड़ी शैक्षणिक और अन्य जरूरी योग्यता के लिए आयोग की वेबसाइट देखें।

फोन 

011-23385271, 23381125, 23098543

 

Todays Beets: