Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जानिए आखिर कौन सी शर्त के साथ एयरटेल ग्राहकों को दे रहा है 150 जीबी मुफ्त डाटा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जानिए आखिर कौन सी शर्त के साथ एयरटेल ग्राहकों को दे रहा है 150 जीबी मुफ्त डाटा 

नई दिल्ली। सूचना प्रसार के क्षेत्र में रिलायंस जिओ ने एक नई क्रांति ला दी है। जिओ द्वारा मुफ्त डाटा की सुविधा देने की शुरुआत के बाद दूसरी कंपनियों में भी डाटा वार शुरू हो गया है। टेलीकाॅम क्षेत्र की सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई तरह के आॅफर दे रही है। अब देश की सबसे बड़ी टेलीकाॅम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों कि लिए एक अनोखा उपाय ढूंढ़ा है। उसने इसके लिए ई-काॅमर्स कंपनी अमेजाॅन इंडिया के साथ करार किया है। एयरटेल ने अमेजॉन फायर टीवी स्टिक के साथ 150 जीबी हाई स्पीड फ्री डाटा देने का ऐलान किया है। अमेजाॅन के साथ करार

गौरतलब है कि रिलायंस जिओ ने अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के मकसद से मुफ्त डाटा और वाॅयस काॅल की सुविधा की शुरुआत की थी। इसके बाद से ही सभी निजी कंपनियों के बीच डाटा वाॅर शुरू हो गया। कंपनियां अलग-अलग आॅफरों के साथ कंपनियों ने अपने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश शुरू कर दी थी। अब देश की सबसे बड़ी टेलीकाॅम कंपनी एयरटेल ने ई-काॅमर्स कंपनी अमेजाॅन इंडिया के साथ करार कर ग्राहकों को मुफ्त 150 जीबी हाई स्पीड फ्री डाटा देने का ऐलान किया है।  खरीदना होगा फायर टीवी स्टिक

इसके तहत अमेजाॅन फायर टीवी स्टिक खरीदने वालों को यह सुविधा मिलेगी। इस ऑफर की वैधता 19 अप्रैल 2017 से 18 अप्रैल 2018 तक है। यानी इस अवधि में अमेजॉन फायर टीवी स्टिक खरीदने वालों को तीन महीने तक 35 जीबी हाई स्पीड डाटा मिलेगा। आपको बता दें कि अमेजॉन फायर टीवी स्टिक की कीमत 3,999 है जिसे अमेजॉन से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस टीवी स्टिक पर यू ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ तीन महीने के लिए 240 जीबी डाटा और ‘इरोज नाउ’ का तीन महीने का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और गाना एप का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा एक महीने के लिए वूट पर बिना विज्ञापन वाली स्ट्रीमिंग का फायदा मिलेगा।


क्या है अमेजॉन फायर टीवी स्टिक 

अमेजॉन फायर टीवी स्टिक गूगल क्रोमकास्ट की तरह ही है जो टीवी के पोर्ट में लगेगा, लेकिन यहां आपको क्रोमकास्ट की तरह टीवी चलाने के लिए मोबाइल की जरूरत नहीं होगी, बल्कि इसके लिए वॉयस रिमोट दिया गया है। यानी आप बोलकर टीवी कंट्रोल कर सकते हैं। इसके जरिए आप अमेजॉन प्राइम वीडियो को अपने टीवी पर देख सकेंगे। वहीं इसकी स्टोरेज क्षमता 8 जीबी है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है।  

Todays Beets: