Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इंतजार खत्म - iOS 14, iPad OS 14, WatchOS 7 आज होगा जारी, भारतीय उपभोक्ताओं के लिए ये हैं अपडेट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इंतजार खत्म - iOS 14, iPad OS 14, WatchOS 7 आज होगा जारी, भारतीय उपभोक्ताओं के लिए ये हैं अपडेट

नई दिल्ली । एप्पल (Apple) ने कोरोना काल के बाद आखिरकार अब जाकर अपने हेडक्वॉर्टर में Apple Park से Time Flies इवेंट आयोजित किया । हालांकि इस बार भी इस इवेंट को ऑनलाइन ही रखा गया है , जिसे लेकर कंपनी ने कई ऐलान किए हैं । इस क्रम में Apple Watch Series 6 से लेकर iPad Air और Apple One सर्विस लॉन्च की गई है । इससे पहले एप्पल ने यह भी ऐलान किया था कि iPhone, iPad, Apple Watch और Apple TV का अपडटे आज यानी 16 सितंबर को जारी किया जाएगा । इस सबके बाद आज से दुनिया भर में iPhone यूज़र्स iOS 14 में अपने फ़ोन को अपडेट कर पाएंगे । 

बता दें कि इससे पहले कहा जा रहा था कि एप्पल ने अपने इस इवेंट के लिए इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। एपल के इस इवेंट का नाम Time Flies रखा गया है। उम्मीद की जा रही है कि एपल के इस इवेंट में नई एपल वॉच और आईपैड एयर लॉन्च किए जाएंगे। आमतौर पर सितंबर में होने वाले एपल के इवेंट में नए आईफोन लॉन्च होते हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण आईफोन की लॉन्चिंग में देरी हो रही है। उम्मीद है कि इस साल अक्टूबर में एपल के नए आईफोन आएंगे।

iOS 14 की बात करें तो इस नए ओएस में कई विज़ुअल चेंज किए गए हैं । पहली बार आईफ़ोन के लिए होम स्क्रीन की शुरुआत की गई है । यह फीचर एंड्रॉयड जैसा ही है जहां आपको ऐप ड्रॉअर मिलता है । ऐप लाइब्रेरी फ़ीचर भी दिया गया है । iOS 14 के साथ नए तरीके का पेमेंट सिस्टम मिलेगा । इसके तहत मर्चेंट के पास स्कैन करके बिना ऐप डाउनलोड किए ही पेमेंट कर पाएंगे ।  iOS 14 में एंड्रॉयड की तरह विजेट्स भी दिए गए हैं ।

बहरहाल , आज एप्पल अपने iPhone, iPad, Apple Watch और Apple TV का अपडटे आज जारी करेगा । 

जानें आज के बाद क्या बदल जाएगा

- आज के बाद से  iPad OS 14 भी अपने आईपैड में अपडेट कर सकते हैं । 

- अगर आप Apple Watch यूज करते हैं तो watchOS 7 भी बुधवार को आ जाएगा । 


- WatchOS7 को Apple Watch Series 3 या इससे ऊपर के वर्जन में अपडेट किया जा सकेगा । 

- इसी क्रम में  TV OS भी आज ही जारी किया जाएगा । 

- आज के बाद से iOS 14 में पिक्चर इन पिक्चर मोड भी मिलेगा ।  इस नए ओएस में डेडिकेटेड ट्रांसलेशन एप भी है ।  इसके अलावा कंट्रोल सेंटर में भी बदलाव देखने को मिलेगा । 

- iOS 14 के साथ आईपैड, वॉच और ऐपल टीवी के लिए अपडेट आज आपको शाम के बाद किसी भी समय मिल सकते हैं । 

 

 

Todays Beets: