नई दिल्ली। अगर आप फेसबुक का प्रयोग करते हैं तो सावधान हो जाएं । फेसबुक ने माना है कि वह अपने यूजर्स कि निजी जानकारी, पसंद- नापसंद जानने के लिए उनकी छोटी से छोटी क्रियाओं पर भी नजर रखता है। इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि आप अगर फेसबुक का प्रयोग कर रहे हैं और उसी दौरान आप किसी अन्य कार्य को करने लग जाएं तो फेसबुक अन्य कार्य की भी सारी जानकारी ले लेता है। मसलन कार्य करते समय आपने कौन-सी वेबसाइट से जानकारी प्राप्त की। की-बोर्ड को कितना प्रयोग किया और कहा - कहा पर माउस से क्लिक किया ।
फेसबुक इन जानकारी को प्रयोग इस प्रकार करता है- जैसे कि फेसबुक यह देखता है कि यूजर कितनी देर किस कंटेंट का प्रयोग कर रहा है और फिर उसी के अनुसार वह यूजर को विज्ञापन भेजता है।
कैसे रखता है फेसबुक नजर
डिवाइस इन्फॉर्मेशन -आप जिस कम्प्यूटर, मोबाइल या डिवाइस से फेसबुक का प्रयोग करते हैं, उसकी जानकारी फेसबुक को रहती है। जैसे- डिवाइस में कितना स्टोरेज बचा है, कौन-कौन से फोटो हैं, किसके नंबर सेव हैं। इसके अलावा वह यह भी जानकारी ले लेता है कि डिवाइस में कितने एप हैं।
डिवाइस कनेक्शन-फेसबुक यह भी देखता है कि यूजर किस कनेक्शन का प्रयोग कर रहा है, यूजर कौन-सा वाई-फाई इस्तेमाल कर रहा है। फेसबुक डिवाइस जीपीएस पर भी नजर रखता है, जिससे उसे यूजर की लोकेशन का भी पता चलता रहे।