Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अगर आप जन्मदिन बधाई संदेश भेजना भूल जाते हैं तो ये एप्स करेंगी आपकी मदद 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अगर आप जन्मदिन बधाई संदेश भेजना भूल जाते हैं तो ये एप्स करेंगी आपकी मदद 

नई दिल्ली। तकनीक के इस युग में मोबाइल और दूसरे इलेक्ट्रिाॅनिक उपकरणों पर हमारी निर्भरता काफी बढ़ गई है। मोबाइल या फिर सोशल मीडिया के जरिए हमें अपने दोस्तों और संबंधियों के जन्मदिन के बारे में रिमाइंडर मिल जाता है लेकिन इसके बावजूद कई बार तारीख दिमाग से उतर जाती है। ऐसे में अब यह एप आपकी मदद करेगा। यह खुद ब खुद उस व्यक्ति को बधाई संदेश भेज देगा। बस आपको एक दिन उस पर अपना संदेश, उसके भेजने का समय और दिन टाइप करना होगा। उसके बाद एप निर्धारित समय पर मैसेज भेज देगा। आइए हम आपको उस एप के बारे में बताते हैं। 

160 शब्द में भेजेगा बधाई

Schedule Sms  नाम का एप दोस्तों को 160 शब्दों में बधाई संदेश भेजता है। इस एप को इंस्टॉल करने के बाद आपको सिर्फ दोस्तों के जन्मदिन या ऐसे ही यादगार लम्हों की तारीख और दिन सेट कर उसमें संदेश टाइप करना होगा। यह एप ठीक उसी दिन और आपके तय किए गए समय पर दोस्त को खुद ही मैसेज भेज देगा। मैसेज भेजने के बाद एप में मौजूद अलर्ट फीचर की मदद से यह बीप बजाकर आपको मैसेज भेजने की सूचना भी देगा। इस एप को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अब तक इस एप को एक लाख से अधिक यूजर अपने फोन में इंस्टॉल कर चुके हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी सक्रिय

Do It Later  नाम का यह एप, मोबाइल से मोबाइल पर एसएमएस भेजने के अलावा सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी सक्रिय है। इस एप के जरिए आप पहले से निर्धारित प्रोग्राम के अनुसार फेसबुक, टिवट्र और ईमेल पर भी अपना संदेश भेज सकते हैं। इस एप को इंस्टाॅल करने से मोबाइल की बैट्री पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। यहां तक की मोबाइल बंद होने पर भी मैसेज और उसके शेड्यूल में कोई अंतर नहीं आता है। 


रोलो एप

यह एप आपको मैसेज भेजने के साथ स्कैनिंग करने की भी सुविधा देता है। इसके साथ ही यह आपको फोनबुक भी मुहैया कराता है। इसमें आप अनलिमिटेेड फोन नंबर सेव कर सकते हैं। यह यूजर को बैकअप सुविधा भी देता है जिसकी वजह से डिलीट होने के बाद भी यूजर डाटा को रिकवर कर सकता है। खास बात यह है कि यह एप यूजर की ओर से भेजे जाने वाले सभी मैसेज का बैकअप भी स्टोर करके रखता है।

8 भाषाओं में संदेश भेजता है एप

WAY2SMS  एप के जरिए यूजर आठ भारतीय भाषाओं में अपने मैसेज दोस्तों को भेज सकते हैं। यह एप यूजर को हिन्दी, तेलगू, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती व बंगाली भाषा में भी संदेश भेजने में मदद करता है। इसके अलावा यह अंग्रेजी भाषा में भी मैसेज करने की सुविधा देता है। खास बात यह है कि यूजर की ओर से यह एप 10 सेकेंड में एसएमएस पहुंचाता है। यह एप यूजर को 8 भाषाओं में खबरें भी मुहैया कराता है। इसके अलावा यह उन खबरों को अपने दोस्तों तक भेजने की भी सुविधा प्रदान करता है। 

Todays Beets: