नई दिल्ली । एक बार फिर से रिलायंस Jio ने अपने सेवाओं को लेकर अपने उपभोक्ताओँ को इतराने का मौका दे दिया है। पहले सस्ती कॉल दरें और फ्री डाटा देने को लेकर जमकर सुर्खियां बंटोर चुकी जियो ने एक बार फिर डाइनलोडिंग स्पीड के मामले में दूसरी कंपनी को 'धोबी पछाड़' मारा है। असल में जियो की अक्तूबर महीने में औसत डाउनलोडिंग स्पीड 22.3 MBPS रही है । ये दावा जियो या अन्य किसी टेलीकॉम कंपनी ने नहीं बल्कि ट्राई की रिपोर्ट के हवाले से किया गया है।
असल में न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ट्राई की रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि Idea अपलोड औसत स्पीड के मामले में अव्वल रहा है। रिपोर्ट की मानें तो Jio की देशभर में 4G स्पीड Airtel के मुकाबले दोगुनी से अधिक रही है। Airtel की स्पीड 9.5 MBPS प्रति सेकेंड दर्ज की गई। यह आंकड़े अक्तूबर माह के हैं।