Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

इन दो तरीकों को अपनाकर अब बिना नंबर बताए भी चला सकेंगे व्हाट्सएप 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
इन दो तरीकों को अपनाकर अब बिना नंबर बताए भी चला सकेंगे व्हाट्सएप 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया आज हमारी जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन गई है। खासकर फेसबुक और व्हाट्सएप तो हमारी दिनचर्या में शामिल हो गए हैं। अब लोग फोन काॅल करने के बजाय फेसबुक या व्हाट्सएप के जरिए फोन करना ज्यादा पसंद करते हैं। खबरों के मुताबिक भारत में व्हाट्सएप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए फोन नंबर की जरूरत होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिना फोन नंबर रजिस्टर किए आप किस तरह से व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड

गौरतलब है कि अपनी बातों को अपने दोस्तों तक पहुंचाने के लिए हम अक्सर व्हाट्सएप या फेसबुक का उपयोग करते हैं। व्हाट्सएप का उपयोग करने के लिए आपके पास दूसरे का फोन नंबर होना जरूरी है लेकिन अब आप बिना फोन नंबर रजिस्टर किए भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से ‘Text Now App’ डाउनलोड करना होगा। इस एप के इंस्टॉल होने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको एक नंबर दिखेगा। इस नंबर को याद रखंे या फिर कहीं पर लिख लें।

बगैर रजिस्टर नंबर किए चलाएं व्हाट्सएप 


अब आप अपने व्हाट्सएप को डिलीट कर दें और उसे दोबारा इंस्टाॅल करें। टेक्स्ट नाउ एप में मिले नंबर को अपने व्हाट्सएप में रजिस्टर करें। अब वेरिफिकेशन के कॉल मी के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके ‘कॉल नाउ एप’ पर वेरिफिकेशन के लिए एक कॉल आएगा, उस वेरिफिकेशन कोड को नोट करें और व्हाट्सएप में डालें। बस आपका व्हाट्सएप चालू हो जाएगा और आप किसी को भी बिना अपना नंबर बताए व्हाट्सएप मैसेज कर सकेंगे। 

व्हाट्सएप चलाने का दूसरा तरीका

अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट करें और फिर से व्हाट्सएप इंस्टॉल करें। अब व्हाट्सएप में पंजीकरण के लिए आपसे एक नंबर मांगा जाएगा। वहां पर देश कोड के साथ अपना लैंडलाइन नंबर डालें। अब वेरिफिकेशन के लिए आपको ‘कॉल मी’ का ऑप्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपके लैंडलाइन नंबर पर कॉल आएगा और वेरिफिकेशन कोड मिलेगा। उस कोड को नोट कर लें। अब अपने व्हाट्सएप में उस वेरिफिकेशन कोड को डालें और कंप्लीट सेटअप पर क्लिक करें। बस हो गया आपका व्हाट्सएप इंस्टाॅल। अब भेजें अपने संदेश।   

Todays Beets: