Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब फेसबुक पर न्यूज फीड देखना होगा आसान, अलग सेक्शन की होगी शुरुआत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब फेसबुक पर न्यूज फीड देखना होगा आसान, अलग सेक्शन की होगी शुरुआत

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म फेसबुक अब लोगों तक पहुंचने के लिए अपने फीचर में एक नया सेक्शन जोड़ा है। बता दें कि फेसबुक ने इससे पहले अमेरिका में ‘वाॅच’ सेक्शन को जोड़ा था जिसमंें वहां के वीडियो दिखाए जाते थे। इसमें यूजर्स को 3 से 10 मिनट का वीडियो दिखाया जाएगा। अब फेसबुक ने अपने फीचर में न्यूज वीडियो सेक्शन को जोड़ा है। फिलहाल कंपनी 10 पब्लिशर्स के साथ इसे टेस्ट कर रहा है। 

ये भी पढ़ें - लगातार पोस्ट करने वालों से अब नहीं होना पड़ेगा परेशान, फेसबुक के इस फीचर का करें इस्तेमाल 

गौरतलब है कि फेसबुक यूजर्स न्यूज वीडियो अब एक अलग सेक्शन में देख सकेंगे। इससे पहले अमेरिका में फेसबुक ने अमेरिका के नागरिकों के लिए ‘वाॅच’ सेक्शन शुरू किया था इसमें यूजर्स टीवी शो, एंटरटेनमेंट वीडियो देखते हैं। अब एक नए प्रयोग के तहत फेसबुक अपना न्यूज वीडियो सेक्शन शुरू करने जा रहा है। यूजर्स को इस सेक्शन में 3 मिनट से 10 मिनट की न्यूज वीडियो क्लिप देखने को मिलेगी। यह वीडियो लिस्ट समय-समय पर अपडेट होती रहेगी। फेसबुक इसके लिए विश्वसनीय न्यूज कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करेगी। फेसबुक का मकसद है कि यूजर्स तक सही खबरें समय से पहुंचाना है। माना जा रहा है कि फेसबुक रेवेन्यू की वजह से न्यूज वीडियो के लिए अलग watch सेक्शन ला रहा है। फेसबुक को करीब 45 फीसदी रेवन्यू वीडियो पर आने वाले एड से मिलता है। स्नैपचैट और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म वीडियो के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं। ऐसे में फेसबुक भला पीछे कैसे रह सकता है।


फेसबुक ने हाल में अपने न्यूज फीड में बदलाव किया है। इस बदलाव के तहत के न्यूज फीड में लोकल न्यूज को अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। इसका मकसद यूजर्स को अपने आसपास के क्षेत्रों में चल रही खबरों की जानकारी देना है। यह बदलाव सबसे पहले अमेरिका में देखने को मिलेगा और फेसबुक ने साल के अंत तक इसे दुनिया भर में लागू करने की योजना बनाई है। यूजर्स यह चुन सकते हैं कि वे स्थानीय या राष्ट्रीय स्त्रोत से खबरें देखना पसंद करेंगे। 

 

Todays Beets: