Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब फेसबुक पर लोगों को बिना अनफ्रेंड किए कर सकते हैं मैसेज ब्लाॅक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब फेसबुक पर लोगों को बिना अनफ्रेंड किए कर सकते हैं मैसेज ब्लाॅक

नई दिल्ली। अगर आप ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं तो यह लाजमी है कि आपके पास कई अंजाने और अनचाहे संदेश भी आते होंगे। कई बार हम सोचते हैं कि इसे अनफ्रेंड कर देते हैं फिर लगता है कि इसे बुरा लगेगा। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बिना अनफ्रेंड किए भी उसके संदेश को ब्लाॅक कर सकते हैं। इससे वे आपको फेसबुक मैसेंजर या फिर डेस्कटॉप वर्जन पर मैसेज नहीं कर सकेंगे। 

मैसेंजर पर ऐसे करें ब्लॉक  

फोन पर मैसेज को ब्लॉक करने के लिए मैसेंजर एप खोलें। इसके बाद जिस यूजर के मैसेज को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसके चैट बॉक्स में जाएं। यहां ऊपर की तरफ दाईं ओर ‘आई’ का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें। मोबाइल स्क्रीन पर जो नई विंडो खुलेगी उसमें स्क्रॉल करके नीचे जाएं। यहां ‘ब्लॉक’ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें। इसके बाद वह यूजर आपको किसी तरह का कोई मैसेज फेसबुक चैट बॉक्स से नहीं भेज सकेगा। 


ये भी पढ़ें - खुले में  शौच से मुक्त घोषित हुआ उत्तराखंड, ऐसा करने वाला देश का चौथा राज्य बना

डेस्कटॉप पर ऐसे पाएं निजात   

फोन के बजाय कंप्यूटर या लैपटॉप पर फेसबुक चलाते हैं तो वहां पर भी विशेष चैट से आने मैसेज को ब्लॉक किया जा सकता है। इसके लिए फेसबुक अकाउंट में लॉगइन करें। इसके बाद जिस यूजर के मैसेज से परेशान हैं उसका चैट बॉक्स खोलें। चैट बॉक्स न दिखाई देने पर दाईं ओर चैट के नीचे सर्च का विकल्प है। इससे उस यूजर का नाम सर्च करें और उसका चैट बॉक्स खोलें। इसके बाद उस चैट बॉक्स में ऊपर की तरफ गहरे रंग की मोटी पट्टी में सेटिंग के आइकन पर क्लिक करें। अब जो स्क्रीन खुलेगी उसमें इसवबा डमेेंहम का आॅप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर देने से वह यूजर आपको मैसेज नहीं भेज पाएगा।

Todays Beets: