Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वोडाफोन ने प्रीपेड ग्राहकों को दिया तोहफा, कंपनी ने कम कीमत में शुरू किए दो नए प्लान्स 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वोडाफोन ने प्रीपेड ग्राहकों को दिया तोहफा, कंपनी ने कम कीमत में शुरू किए दो नए प्लान्स 

नई दिल्ली। टेलीकाॅम के क्षेत्र में रिलायंस जिओ ने बाकी कंपनियों की नींदें उड़ा दी हैं। सभी कंपनियां मिलकर उसे मात देने के लिए बाजार में उतर गई हैं। सभी कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने और जोड़े रखने के लिए अलग-अलग किस्म के डाटा प्लान्स ला रही हैं। सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने जिओ को टक्कर देने के लिए अब अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो नए प्लान्स लाए हैं। कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए ‘स्पेशल वॉयस प्लस डाटा’ पैक लॉन्च किया है।’ यह प्लान 19 रुपये से शुरू हैं। क्या है इन प्लान्स की खासिययत इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। 

कौन-कौन से हैं प्लान्स

आपको बता दें कि, वोडाफोन इंडिया ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 19 रुपये से शुरू होने वाले कुछ सस्ते प्लान्स को पेश किए हैं। यह प्लान दो कैटेगरी में बांटा गया है। इसमें एक दिन (vodafone superday) और एक हफ्ते (vodafone super week) का दो प्लान है। इस प्लान में यूजर्स लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा पा सकेंगे।

इन प्लान्स में क्या है खास


19 रुपये के प्लान (superday) में यूजर्स को एक दिन की वैलिडिटी मिलेगी। यूजर्स को 19 रुपये में अनलिमिटेड वोडाफोन से वोडाफोन लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ 100 एमबी 4जी डाटा भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि यह पैक सिर्फ 4जी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

इसके अलावा दूसरा प्लान 49 और 89 रुपये (superweek) का है। जिसकी वैलिडिटी 7 दिनों के लिए होगी। 49 रुपये वाले प्लान में वोडाफोन से वोडाफोन लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इसके साथ ही इसमें 250 एमबी 4जी डाटा दिया जाएगा। यह प्लान भी सिर्फ 4जी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही है।

दूसरे नेटवर्क पर 100 मिनट का टाॅकटाइम

इसके अलावा 89 रुपये के प्लान में यूजर्स को 7 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें वोडाफोन से वोडाफोन लोकल एसटीडी कॉलिंग अनलिमिटेड है। इसके साथ ही इसमें दूसरे नेटवर्क पर बात करनी के लिए 100 मिनट का टॉकटाइम दिया गया है। इसके अलावा 250 एमबी 4 जी डाटा मिलेगा जिसे सिर्फ 4जी स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

Todays Beets: