Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वायरलेस स्टीकर चार्ज करेगा आपका फोन, मोबाइल की बैट्री को लेकर अब नहीं होना पड़ेगा परेशान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वायरलेस स्टीकर चार्ज करेगा आपका फोन, मोबाइल की बैट्री को लेकर अब नहीं होना पड़ेगा परेशान

नई दिल्ली।आज स्मार्टफोन के साथ जो सबसे बड़ी समस्या आती है वो है बैट्री बैकअप की। हालांकि नए फोन के साथ बाजार में आने वाली कंपनियां शानदार बैट्री का बैकअप देने का दावा कर रही है। इसके बावजूद फोन की चार्जिंग एक परेशानी का सबब रहा है। आप कहीं बाहर हों और वहां पर बैट्री खत्म हो जाए तो बड़ी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। चलिए आज हम आपको एक ऐसे चार्जर के बारे में बताते हैं जिसके जरिए बिना तार के ही इलेक्ट्राॅनिक उपकरणों को चार्ज किया जा सकेगा। 

वायलेस चार्जर

आपको बता दें कि इस लेटेस्ट टेक्नोलाॅजी से आप ऐसे उपकरण को भी चार्ज कर सकेंगे जिसमें वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं दी गई है। इस तरह यह एप्पल के आईफोन और आईपैड को भी चार्ज करने में कारगर होगा। दरअसल इस वायरलेस चार्जर को फ्रांस के एक स्टार्ट-अप ने तैयार किया है और इसका नाम एनर्जीस्क्वेयर रखा है। इसे लास वेगास में सीईएस ट्रेड शो के दौरान दिखाया भी गया है।

ऐसे करता है काम


गौरतलब है कि एनर्जीस्क्वेयर में एक चार्जिंग पैड और एक स्टीकर है, जिसे एक डिवाइस के पीछे लगाया जाता है। यह स्टीकर माइक्रो-यूएसबी, यूएसबी-सी के साथ उन दो इलेक्ट्रोड को सपोर्ट देता है जो डिवाइस चार्जिंग पोर्ट से जुड़ा होता है।

सामान्य चार्जिंग के लिए हटाना होगा स्टीकर

अगर आपने किसी उपकरण को एक बार डिवाइस के पैड पर रख दिया तो उसकी चार्जिंग शुरू हो जाती है। इस स्टीकर के साथ एक परेशानी यह है कि यह डिवाइस के चार्जिंग पोर्ट को बंद कर देता है। ऐसे में यदि आप डिवाइस को सामान्य तरीके से चार्ज करना चाहते हैं तो स्टीकर को हटाना होगा। एनर्जीस्क्वेयर की कीमत 89 डॉलर है। इसमें एक चार्जिग पैड और पांच स्टीकर शामिल है। 

Todays Beets: