Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

देवभूमि में हो रहा है बकरियों का स्वयंवर, कारण जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
देवभूमि में हो रहा है बकरियों का स्वयंवर, कारण जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे

टिहरी। स्वयंवर के बारे में तो हमने और आपने पौराणिक कथाओं में सुना है या फिर फिल्मों में देखा है। वो भी इंसानों के स्वयंवर के बारे में। क्या आपने जानवरों के स्वयंवरों के बारे में सुना या देखा है। नहीं, तो चलिए हम आपको बता देते हैं इसके बारे में। इसके बारे में जानकर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे साथ ही हैरान भी होंगे कि यह सच्चाई है। बता दें कि बकरियों के स्वयंवर का आयोजन ‘ग्रीन पीपुल संस्था’ के द्वारा करवाया जा रहा है। इसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं की नस्ल को सुधारना है।

अजीबो गरीब स्वयंवर 

दरअसल जानवरों के स्वयंवर को अंजाम दिया जा रहा है देवभूमि में। जी हां, उत्तराखंड के टिहरी जिले के पंतवाड़ी गांव में ‘ग्रीन पीपुल संस्था’ की ओर से 5 बकरियों के स्वयंवर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ये बकरियां खुद ही अपना जीवनसाथी चुनेंगे। सुनकर अजीब लगा न। इस समारोह के लिए टिहरी के आसपास के इलाके में निमंत्रण भी भेजा गया है। इसमें अच्छी और स्वस्थ बकरियों को लाने के लिए कहा गया है। इस अजीबोगरीब स्वयंवर में ऐसी व्यस्था की जाएगी कि जो बकरी बाड़े में जिस बकरे के साथ कुछ देर रहेगी उसकी बाद में शादी करा दी जाएगी। 

ये भी पढे़ं -जानें एक ऐसे शख्स के बारे में जिसने महज 28 साल की उम्र में की दुनिया के 193 देशों की यात्रा

बकरियों का होगा कन्यादान


बकरियों की शादी में रस्में सारी इंसानों वाली निभाई जाएंगी। शादी से पहले इन बकरियों को हल्दी भी लगाई जाएगी। उसके बाद मंगल गीत भी गाए जाएंगे। इतना ही नहीं इन बकरियों का कन्यदान भी किया जाएगा। स्वयंवर में भाग लेने वाले सभी बकरे और बकरियों को नए कपड़े पहनाये जाएंगे। स्वयंवर का आयोजन करने वाली संस्था का मकसद इलाके में पशुओं की नस्ल को सुधारना है।

ये भी पढ़ें -विश्वप्रसिद्ध मंदिर को हुआ प्रसाद वाले लड्डू के चलते करोड़ों का नुकसान, पढ़ें पूरी खबर 

आयोजकों का कहना है कि जानवरों की नस्ल को सुधारने के लिए कोई उपाय नहीं किए जाते हैं इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात है ये कि इस अनोखे शादी समारोह में पशुपालन विभाग के अधिकारी भी मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे। बता दें कि शादी में उपहारों की व्यवस्था भी पशुपालन विभाग ही करेगा। इसके साथ इलाके के पशु मालिक इस स्वयंवर के गवाह बनेंगे। हमारा तो यही कहना है कि आप भी इस अनोखे स्वयंवर का हिस्सा बनिए।

ये भी पढ़ें -दूसरे शहरों में झपटमारी के लिए खुद जाते थे फ्लाइट से, बाइक भिजवाते थे रेलवे से

Todays Beets: