Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जानें एक ऐसे शख्स के बारे में जिसने महज 28 साल की उम्र में की दुनिया के 193 देशों की यात्रा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जानें एक ऐसे शख्स के बारे में जिसने महज 28 साल की उम्र में की दुनिया के 193 देशों की यात्रा

दुनिया में जुनूनी लोगों की कोई कमी नहीं है। कई लोगांे को तो दुनिया घूमने का शौक होता है। इस शौक को पूरा करने में जो सबसे बड़ी समस्या आती है वो है पैसों की। कम से कम खर्च में दुनिया घूमने का मजा ही कुछ अलग होता है। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो मात्र 3000 दिनों में दुनिया के सभी देशों की यात्राएं कर चुका है। आइए जानते हैं उस शख्स के बारे में।

193 देशों की यात्रा 3000 दिनों में

‘अराउन्ड द वल्र्ड इन 8 डाॅलर’ ये तो आपने सुना होगा। ये बातें अब पुरानी हो चुकी है। हर चीज महंगी हो गई है। इसके बावजूद दुनिया का एक शख्स ऐसा भी है जो मात्र 28 साल की उम्र में दुनिया के सभी देशों की यात्रा कर चुका है। हम बात कर रहे हैं डेनमार्क के हेनरिक जेपीसन की। हेनरिक साल 2010 से फुल टाइम यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने मात्र 3000 दिनों में दुनिया के 193 देशों की यात्रा की हैं। अपनी यात्रा के दौरान हुए अनुभवों को उसने सोशल मीडिया और अपने ब्लाॅग के जरिए लोगों तक पहुंचाया भी है। 3 हजार दिनों तक यात्रा करने पर हेनरिक का खर्चा करीब 54 लाख रुपये आया है। हालांकि उनके एक दिन का औसत खर्चा 1700 रुपये ही रहा है। अपनी यात्रा के दौरान हेनरिक ने 200 अलग-अलग एयरलाइन्स से करीब 900 बार उड़ानें भरी और 1000 से ज्यादा होटलों में रुके। जगह-जगह यात्रा के चलते उन्होंने 9 बार पासपोर्ट भी बदले।

ट्रेवल शो से मिली प्रेरणा


आपको बता दें कि हेनरिक को यात्रा करने का शौक 13 साल की उम्र में एक ट्रेवल शो को देखकर आया था। शुरुआत में हेनरिक ने मात्र 50 देशों की यात्रा करने की योजना बनाई थी। बाद में यह संख्या बढ़कर 100 हो गई। हेनरिक अपनी भारत यात्रा के दौरान यहां एक महीने से ज्यादा रहे। उन्होंने दिल्ली, मंबई, कोलकाता, गोआ, बंगलुरु,जयपुर और सिक्किम का दौरा किया। 

 

घूमने के शौकीनों को टिप्स

हेनरिक ने अपने अनुभवों के आधार पर घूमने के शौकीनों को कुछ ट्रेवल टिप्स भी दिए। उनके अनुसार ट्रेवल करते समय हमेशा कम सामान ही अपने साथ रखें।  ठहरने के लिए काउचसर्फिंग का सहारा लें। अगर गाडियों में लिफ्ट लेनी पड़े तो बिल्कुल भी संकोच न करें। एयरलाइन्स के सस्ते ऑफर्स पर भी नजर रखें। 

Todays Beets: