Saturday, April 27, 2024

अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा है कष्टकारी तो इन उपायों को करने से मिलेगी राहत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा है कष्टकारी तो इन उपायों को करने से मिलेगी राहत

आमतौर पर शांत रहने वाला ग्रह चंद्रमा कई लोगों के लिए काफी कष्टकारी होता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा अशुभ है तो उसे तुरंत इससे जुड़े उपायों पर गौर करना चाहिए और अमल में लाना चाहिए ताकि चंद्रमा का प्रभाव कम हो सके और उसे राहत मिल सके। अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा अशुभ है तो इन बातों पर अमल करें...1.    चंद्र मन और माता का करक है। इसीलिए रोज घर से निकलने से पहले माता का आशीर्वाद लें। इसके बाद ही जरूरी कामों की शुरुआत करें। इससे आपको काम में सफलता मिलेगी।2.     जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा अशुभ है उन्हें हर समय अपने साथ थोड़े से चावल या चांदी का टुकड़ा रखना चाहिए।3.     जिस व्यक्ति की कुंडली में चंद्र आठवें भाव में हो तो उसे पानी वाले क्षेत्रों में सावधान रहना चाहिए। नदी, तालाब, सरोवर और समुद्र के आस-पास किसी भी तरह की असावधानी से बचना चाहिए।4.    अगर आपका चंद्रमा ठीक नहीं है तो चांदी की अंगूठी में मोती जड़वाकर इंडेक्स फिंगर या फिर लिटिल फिंगर में धारण करें। आपको लाभ प्राप्त होगा तथा शांति मिलेगी। 


horoscope   dharma   karma   pooja paath   astrology      

Todays Beets: