Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सर्दियों में अगर गले में हो इंफेक्शन तो अपनाएं ये तरीके और पाएं निजात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सर्दियों में अगर गले में हो इंफेक्शन तो अपनाएं ये तरीके और पाएं निजात

नई दिल्ली। सर्दियों में गले में इंफेक्शन होना आम बात है। ऐसे में छोटी से बात के लिए दवाई लेना अच्छी बात नहीं है। गले में इंफेक्शन होने की वजह से खांसी और सिर में दर्द भी होने लगता है ऐसे में ज्यादातर लोग एंटीबायोटिक्स लेने लगते हैं। आइए आज हम आपको इस तरह के इंफेक्शन से निपटने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप राहत पा सकते हैं। 

गरारे की शुरुआत

इस मौसम में जब भी आपको गले में खराश या इंफेक्शन महसूस हो तो आप गरम पानी में नमक डालकर गरारे करें। दिन में दो से तीन बार ऐसा करने से गले को काफी राहत मिलती है। 

चाय या सूप पीएं


ऐसा होने पर दो से तीन बार गर्म चाय या सूप पीने की आदत डालें। गले के इंफेक्शन को ठीक करने के लिए जरूरी है कि गले की सिकाई होती रहे। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप रोज चाय और सूप जैसी गर्म चीजें पीएं। एक अध्ययन में पता चला है कि चिकन सूप में कुछ खास तत्व होते हैं जो सूजन को कम करते हैं। वहीं इससे गले में जमने वाला बलगम भी साफ हो जाता है।

शहद और पुदीने की चाय बनाकर पीएं

विशेषज्ञों का कहना है कि चाय में शहद मिलाकर पीना गले की बीमारी के लिए काफी फायदेमंद होता है। शहद में तमाम ऐसे तत्व होते हैं जो कीटाणू को खत्म करते हैं और साथ ही इससे कफ भी नहीं जमता है।  वहीं अगर आप चाय में पुदीना डालते हैं तो ये भी आपके गले की तकलीफ को ठीक कर देगा। हालांकि ऐसा माना जाता है कि आम तौर पर पुदीना पेट की परेशानी ही ठीक करता है।

Todays Beets: