Monday, September 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आपको कंगाल बना देंगी घर में रखी ये चीजें , कारण जानने के बाद एकदम से घर से बाहर फेंके ऐसे सामान को

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आपको कंगाल बना देंगी घर में रखी ये चीजें , कारण जानने के बाद एकदम से घर से बाहर फेंके ऐसे सामान को

नई दिल्ली । कई लोगों को साथ अमूमन ऐसा होता है कि अच्छे पद पर रहने और अच्छा वेतन पाने के बावजूद उनके हाथ में पैसा रुकता नहीं है । ऐसे लोग कितनी भी बचत करने की कोशिश करें , अंतिम समय में एक ऐसा खर्चा आ खड़ा होता है , जिसके चलते आपकी सारी प्लानिंग की खराब हो जाती है । कुछ लोगों के साथ ऐसा होता है कि एकाएक उनकी मेहनत की कमाई या पैतृक रकम उनके हाथ से इस कदर सरकने लगती है , मानों हाथ में रखी रेत....। ज्योतिष के विद्धान और कुछ वास्तु शास्त्र के जानकार इनके पीछे ऐसे लोगों की छोटी छोटी लापरवाही को दोषी मानते हैं , जो एक शख्स अंजाने में और जानकारी के अभाव में करता रहता है । इसका नतीजा यह होता है कि धन धान से पूर्ण शख्स एक दिन कंगाल होने की कगार पर आ जाता है । 

तो चलिए आपको बताते हैं लोगों द्वारा की जाने वाली कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में जिसकी जानकारी होने के बाद आप इस दोष से मुक्त हो सकते हैं । असल में जानकारों ने इसके पीछे लोगों की छोटी छोटी लापरवाही को ही कारण माना है । अब ये लापरवाहियां क्या हैं , यह आपके बता देते हैं । 

जानकारों के अनुसार , आपके घर में रखा कुछ सामान  इस स्थिति के लिए जिम्मेदार होता है , मसलन...

घर में सूखे फूलों का रखा होना

अमूमन लोगों को शादी समारोह में मिलने वाले फूल या गुलदस्ते कुछ समय तक को उनकी घर की शोभा बढ़ाते हैं , लेकिन एक बार इन फूलों के सूख जाने के बावजूद भी वह घर के एक कोने में पड़े ही रहते हैं । जानकारों का कहना है कि आपके घर में कभी भी मुरझाए फूल नहीं होने चाहिए । अगर आप अपने घर के बैडरूम या ड्राइंग रूम में ये फूल रखते हैं तो इनके सूखने से पहले ही इन्हें बाहर कर दें । इतना ही नहीं अगर घर में कोई पौधा लगा है तो उसमें लगे फूल को मुर्झाने न दें । घर में इस तरह मुरझाए फूल अशुभ माने जाते हैं । इसलिए बेहतर होगा घर में साज सज्जा के लिए लगाए गए , या मिले किसी फूल गुलदस्ते के फूलों को सूखने के बाद तुरंत घर से बाहर कर देना चाहिए ।

घर में न हो टपकता नल

जानकारों का मानना है कि घर में टपकने वाला नल आपके धन संचय के लिए बड़ा बाधक बनता है । ऐसा कहा जाता है कि घर में टपकता हुआ नल , उस घर के मुखिया के बर्बाद होने का संकेत देता है । अगर आपके घर के किसी भी कोने में कोई नल टपक रहा है तो उसे जल्द से जल्द सही करवाएं । ऐसी स्थिति भी काफी अशुभ मानी जाती है । 

घर में न हो ठहरा हुआ पानी


इसी क्रम में अगर आपके घर में कहीं ठहरा हुआ पानी है तो यह स्थिति भी जानकारों के अनुसार , आर्थिक नुकसान का कारण बनती है । अगर आपके घर – आंगन , कीचन या बाथरूम में कोई ऐसा स्थान है , जहां पानी रुकता है तो उसे तत्काल प्रभाव से सही करवाएं । यह स्थिति घर में रहने वाले जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार में बाधक बनती हैं। 

घर में न हो तारों का जंजाल

ध्यान रखें कि आपके घर में कहीं भी तारों का जंजाल न हो । मसलन न तो आपके घर में बिजली की तारों का जाल ऐसा बिछा हो कि उसे देखकर उलझन होती हो , न ही आपके कमरों में मोबाइल फोन – लैपटॉप – टेलीफोन – इंटरनेट की तारों का ऐसा जंजाल बना हुआ हो , जो देखने में ही खराब लगता हो । ऐसा कहा जाता है कि ऐसी स्थिति आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी को भी उलझाने में सहायक होती है और ऐसी स्थिति में आपके घर में नेगेटिव एनर्जी का वर्चस्व पैदा हो जाता है । बेहतर होगा अगर आपके घर में बिजली की तारें अव्यवस्थित तरीके से हैं तो उन्हें सही करवाए या किसी पाइप के अंदर से आगे लेकर जाएं , और अगर लैपटॉप – मोबाइल चार्जर – इंटरनेट की तारें भी उलझी उलझी हैं तो उन्हें भी क्लिप लगाकर सुझाएं और सलीखे से रखें । 

घर में न हो ताजमहल 

ध्यान रखें कि प्यार की निशानी कहे जाने वाले ताजमहल का कोई शोपीस या कोई फोटो आपके घर में न हो । असल में ताजमहल को एक मकबरा कहा जाता है और किसी मकबरे की शोपीस या तस्वीर या पेंटिंग को घर में रखना नकारात्मक माना जाता है।  ऐसे में अगर घर में ऐसा कुछ है तो उसे तुरंत जाकर बाहर निकाल दें । 

घर में न हो टूटे ग्लास प्लेट

अकसर आप लोगों के घरों में देखते होंगे कि गिलास या प्लेट किनारे से टूटा होता है, फिर भी वो उसे उपयोग में लाते रहते हैं । शास्त्रों के अनुसार, ऐसे बर्तन घर में नहीं रखने चाहिए, क्योंकि ये बहुत बुरा प्रभाव डालते हैं । महालक्ष्मी को नाराज़ करने का ये सबसे बड़ा कारण होता है । ज़्यादा समय तक टूटे बर्तन रखने पर घर में दरिद्रता का प्रवेश होता है ।      

Todays Beets: