Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आपकी थाली में नहीं रही अब पहले जैसी ताकत, फल-सब्जियों में घटे पोषक तत्व - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आपकी थाली में नहीं रही अब पहले जैसी ताकत, फल-सब्जियों में घटे पोषक तत्व - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन

नई दिल्ली । अमूमन ऐसा माना जाता है कि भारतीय अनाज काफी ताकतवर होता है। इसमें सभी प्रकार को प्रोटीन, कार्बोहाइट्रेट्स,आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन, जिंक जैसे पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है, जो स्वस्थ शरीर के लिए पर्याप्त मात्रा में चाहिए होते हैं। लेकिन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन ने एक शोध करके दावा किया है कि अब हमारी थाली में वो ताकत नहीं रह गई है जो आज से 30 साल पहले हुआ करती थी। उन्होंने इसका कारण हमारी मिट्टी में ही पोषक तत्वों की कमी को बताया है, जिसके चलते हमारी सब्जियों, दाल, सब्जी और फल में भी कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन में कमी आई है। 

ये भी पढ़ें- मानसून में फ्लू और कोल्ड जैसी बीमारियों पर काबू पाने में सहायता करेगा नींबू

घरेलू भोजन को ही ज्यादा पोषक बताने वालों के लिए यह शोध काफी चौंकाने वाला साबित हुआ है। इंस्टीट्यूट ने अपने शोध में 528 खाद्य पदार्थों में मौजूद 151 पोषक तत्वों की जांच की। इसके लिए 6 अलग-अलग जगहों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए, ताकि अलग-अलग जगहों की मिट्टी में उगे खाद्य सामाग्री की जांच की जा सके। इस दौरान सामने आया कि हमारे अनाज, फल-सब्जी, दालों में पाए जाने वाले पोषक तत्वों में कमी आई है। शोधकर्ताओं ने इस दौरान सामने आए आंकड़ों की तुलना आज से 30 साल पहले के शोध के आंकड़ों से की तो काफी चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। 

ये भी पढ़ें- केवल स्वाद ही नहीं बढ़ाता, बल्कि शरीर को स्वस्थ भी रखता है काला नमक


पता चला कि आज हमारे द्वारा खाया जा रहा अनाज 30 साल पहले की तुलना में काफी कम ताकतवर रह गया है। सामने आया कि पूर्व की तुलना में आज के खाद्य पदार्थों में पोषक तत्व काफी घट गए हैं। शोध में खुलासा हुआ कि आज हम जो मसूर की दाल खा रहे हैं उसमें पहले की तुलना में 10 फीसदी तक पोषक तत्व कम हो गए हैं। वहीं मूंग की दाल में 6.12 फीसदी आयरन की कमी आई है। 

ये भी पढ़ें- मानसून में फ्लू से रहते हैं परेशान तो अपनाएं इन नुस्खों को..,

इसी क्रम में इन दिनों खाए जाने वाले सेब भी बस कहने के लिए ही आयरन से भरपूर बताए जा रहे हैं, जबकि पिछले 30 सालों की तुलना में इन सेबों में 60 फीसदी तक आयरन घट गया है, जो कि एक चिंता का विषय है। अगर बात टमाटर की करें तो अब टमाटरों में भी पहली जैसी बात नहीं रही। खुलासा हुआ है कि इन दिनों मिल रहे टमाटरों में 66 से 73 फीसदी तक विटामिन बी, आयरन और जिंक की मात्रा कम हो गई है। 

ये भी पढ़ें- बढ़ानी है अगर एकाग्रता तो सुधारें अपनी सोने की आदतों को..,

शोध में सामने आया कि हमारी मिट्टी में ही पोषक तत्वों की आने के चलते हमारे अनाज, फल-सब्जियों में पोषक तत्वों की कमी आई है। सामने आया कि हमारी मिट्टी में भी कॉपर 5.4 फीसदी, बोरान 18.3 फीसदी, आयरन 12.1 फीसदी, जिंक 43 फीसदी और मैग्नीशियम 5.6 फीसदी कम हुआ है।

Todays Beets: