Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गैजेट नहीं, आपका अपने बच्चे के साथ गुजारा गया कुछ समय आपके लाड़ले को बनाएगा होशियार

अंग्वाल संवाददाता
गैजेट नहीं, आपका अपने बच्चे के साथ गुजारा गया कुछ समय आपके लाड़ले को बनाएगा होशियार

एक पिता का अपने बच्चों से रिश्ता, दुनिया के सबसे अनमोल रिश्तों में से एक होता है। हर पिता अपने बच्चे को दिलों जान से प्यार करता है। हर एक की ख्वाहिश होती है कि उसके बच्चे उससे भी ज्यादा सफल हों, उसका नाम रोशन करें। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बच्चे को उसके पिता द्वारा समय देना, जहां उनका फर्ज होता है, वहीं बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए भी काफी जरूरी होता है। अगर आप भी उन पिताओं की श्रेणी में आते हैं जो अपने बच्चों को बुद्धिमान बनाने के लिए उसके नन्हें हाथों में गैजेट पकड़ा देते हैं तो हमारी इस खबर को गौर से पढ़ें। आपका बच्चे को गैजेट देना भले ही उसे होशियार न बनाए लेकिन आपके उसके साथ गुजारे गए कुछ पल उसे जरूरी होशियार बनाएंगे। एक शोध में सामने आया है कि आपके द्वारा अपने बच्चे के साथ बिताया गया समय उस बच्चे के मस्तिष्क पर काफी सकारात्मक प्रभाव डालता है, जो उसके संपूर्ण विकास के लिए काफी मददगार होता है।

बता दें कि इम्पीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि अगर पिता अपने छोटे च्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करते हैं, तो इसका सकरात्मक प्रभाव उसकी बुद्धिमत्ता पर पड़ता है। अध्ययन में यह बात भी सामने आई है कि शांत, संवेदनशील, हसमुख और कम चिंता करने वाले लोगों के बच्चे की बुद्धिमता अन्य बच्चों की तुलना में अच्छी होती हैं। बच्चों के साथ घुलने-मिलने से बच्चों की क्षमताओं को उभारने व निखारने में मदद मिलती है।


इस शोध के मुताबिक, एक प्रोफेसर का कहना है कि एक पिता को अपने बच्चे के साथ अच्छा वक्त व्यतीत करना चाहिए, फिर वह चाहे छोटा हो या बड़ा। इस अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने 128 पिताओं और उनके बच्चों पर शोध किया। उन्होंने तीन महीने तक के बच्चों के साथ उनके पिता के खेलते के कई वीडियो बनाए। इसके दो साल बाद बच्चों के ‘मेंटल डेवेलपमेंट इंडेक्स’ का टेस्ट लिया, जैसे कि रंगों या आकारों को पहचानना आदि। शोध में पाया गया कि वह बच्चे अन्य बच्चों की तुलना में अधिक बुद्धिमान और समझदार हैं, जिनके साथ उनके पिता ने खेल खेले थे। तो देर किस बात की है, अगर आप अपने बच्चों को अपना समय नहीं दे पा रहे हैं तो उससे होने वाले नुकसान से आप वाकिफ हो ही गए होंगे। उनके सुनहरे भविष्य के लिए आपको देना होगा अपना कुछ समय। तो बच्चों को

Todays Beets: