Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अनिल कुंबले की जगह टीम इंडिया के नए कोच की तलाश शुरू, बीसीसीआई ने 31 मई तक मांगे आवेदन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अनिल कुंबले की जगह टीम इंडिया के नए कोच की तलाश शुरू, बीसीसीआई ने 31 मई तक मांगे आवेदन

नई दिल्ली/ मुंबई  । लगता है बीसीसीआई के कुछ अधिकारी ही भारतीय किक्रेट को शीर्ष पर बने हुए देखना नहीं चाहते हैं। जहां एक ओर महान क्रिकेटरों में शुमार और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में टीम पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टीम में जहां जीत की भूख बढ़ी है, वहीं टीम एक जुट होकर प्रतिद्व्ंदी टीमों को पस्त करने की कला तेजी से सीख रही है।

वहीं अपने निजी गतिरोध के चलते कुछ अधिकारी कुंबले को लेकर खुश नहीं है। बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी ने गुरुवार को टीम के लिए नया कोच चुनने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम के मुख्य कोच (जो अभी कुंबले हैं) के पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पद के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई रखी गई हैं।

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होने से पहले विराट का बड़ा बयान -धोनी-युवराज टीम के मुख्य स्तंभ,...

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल 31 मई 2017 को खत्म हो रहा है। ऐसे में चैंपियंस ट्राफी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए कोच को खोजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि कुंबले को दोबारा से टीम का कोच नहीं बनाने के लिए बीसीसीआई के कुछ अधिकारी अड़े हुए हैं। वह कुंबले से कुछ बातों को लेकर नाराज है। इसमें नाराजगी का पहला कारण बताया जा रहा है कि कुंबले अपनी सैलरी में 20 प्रतिशत की वृद्धि चाहते हैं। अभी उन्हें सालाना 6.25 करोड़ रुपये मिलते हैं और वह इसमें 20 प्रतिशत की वृद्धि चाहते हैं।

बीसीसीआई के अधिकारी उनकी इस मांग को मानने के मूड में नहीं है। वहीं नाराजगी का दूसरा कारण है चैंपियंस ट्राफी के लिए बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों द्वारा टीम को नहीं भेजने की बातों के बीच कुंबले का सुप्रीम कोर्ट वाली प्रशासकों की समिति से इन अधिकारियों की शिकायत करना। उन्होंने समिति से कहा था कि खिलाड़ी चैंपियंस ट्राफी में खेलना चाहते हैं लेकिन बीसीसीआई के कुछ अधिकारी नहीं खेलने की धमकी दे रहे हैं। इस सब के चलते बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों को कुंबले का रुख पसंद नहीं आया। 


ये भी पढ़ें- रणजी खिलाड़ियों के लिए भज्जी के पत्र ने कुंबले को भी किया भावुक, दयनीय स्थिति में सुधार की लग...

कहा तो यह भी जा रहा है कि नए कोच की तलाश के पीछे कुंबले के सालाना फीस में वृद्धि की मांग को खत्म करना है। बीसीसीआई इस तरह की बातें करके कुंबले के रुख में बदलाना लाना चाहते हों। इससे इतर अनिल कुंबले के साथ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पिछले दिनों खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग कांट्रैक्ट की मांग की थी। इन लोगों का कहना था कि टेस्ट, वन-डे और टी-20 क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटरों के लिए अलग-अलग कांट्रैक्ट होने चाहिए।

बहरहाल, बता दें कि नए कोच के लिए बीसीसीआई ने 31 मई तक आवेदन मांगे हैं। टीम इंडिया का नया कोच चुनने के लिए नियुक्त अधिकारी क्रिकेट सलाहकार समिति के साथ मिलकर नए नाम पर मुहर लगाएगा। बता दें कि इस समिति में मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगूली, और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं। पिछली बात इन लोगों ने ही कुंबले के नाम पर मुहर लगाई थी।

ये भी पढ़ें- जानें किस गेंदबाज से मास्टर ब्लास्टर को लगता था डर, सचिन ने खुद किया खुलासा 

Todays Beets: