Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रणजी खिलाड़ियों के लिए भज्जी के पत्र ने कुंबले को भी किया भावुक, दयनीय स्थिति में सुधार की लगाई गुहार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रणजी खिलाड़ियों के लिए भज्जी के पत्र ने कुंबले को भी किया भावुक, दयनीय स्थिति में सुधार की लगाई गुहार

नई दिल्ली ।  भले ही मैदान पर अपनी फिरकी के जादू से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को ढेर कर टर्बनेटर का खिताब पाने वाले हरभजन सिंह उर्फ भज्जी मैदान पर आक्रामक नजर आते हों, लेकिन उनके अंदर का कोमल दिल हाल में एक बार फिर उजागर हुआ है। भज्जी ने देश के रणजी खिलाड़ियों की स्थिति को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले को एक भावुक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने इन खिलाड़ियों के भुगतान के ढांचे को संशोधित करने की गुहार लगाई है। बता दें कि कुंबले 21 मई को सीओए के समक्ष अनुबंधित भारतीय क्रिकेटरों के लिए संशोधित भुगतान ढांचे को पेश करेंगे। भज्जी का कहना है कि इन खिलाड़ियों को आज भी 2004 की व्यवस्था के तहत भुगतान हो रहा है, जिससे उनके सामने कई तरह की चुनौतियों खड़ी हो रही है। 

ये भी पढ़ें - ट्विटर पर भिड़ गए कुणाल और हार्दिक पांड्या, वीरू बोले- बाप बड़ा न भैया- सबसे बड़ा रुपया....

असल में हरभजन सिंह ने कुंबले को एक पत्र लिख रणजी खिलाड़ियों की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है- क्योंकि आप रणजी खिलाड़ि के रोल मॉडल भी हैं, 'मैं आपसे एक खिलाड़ी होने ने नाते अपील करना चाहता हूं कि रणजी खिलाड़ियों की भुगतान व्यवस्था में 2004 से कोई बदलाव नहीं हुआ है। सब जानते है कि आज से 12-15 साल पहले 100 रुपये की क्या कीमत थी और आज 100 रुपये की कीमत क्या रह गई है। ऐसे समय में जब आपको यह भी पता न हो कि आपको नौकरी में कितना पैसा मिलेगा, आप अपने को एक प्रोफेशनल कैसे कह सकते हैं  और वो पैसा भी आपको साल के अंत में मिलता है।'

 


भज्जी ने अपने खत में आगे लिखा है कि इन खिलाड़ियों की सालाना कमाई आपकी तय है नहीं , जो की आपको साल के अंत में मिलती है। ऐसी स्थिति में ये खिलाड़ी अपना भविष्य तय नहीं कर पा रहे हैं। कारण साफ है इन खिलाड़ियों को ये पता ही नहीं है कि इन्हें साल के अंत में 1 लाख रुपये मिलेंगे या 10 लाख रुपये। ऐसी अनिश्चित स्थिति के चलते इन खिलाड़ियों के सामने खासी परेशानी खड़ी हो जाती हैं। मैं इस बारे में हर संभव मदद करने के लिए तैयार हूं, क्योंकि पिछले चार-पांच साल में मैंने घरेलू क्रिकेट खेला है। इनके साथ खेलते हुए मुझे पता चला कि इन क्रिकेटरों के हाल कितने खराब हैं। 

ये भी पढ़ें- जानें किस गेंदबाज से मास्टर ब्लास्टर को लगता था डर, सचिन ने खुद किया खुलासा 

आज स्थिति यह है कि हर किसी के पास काम भी नहीं है। हां ये बात जरूर है कि जिन खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने का मौका मिलता है, उनकी आर्थिक स्थिति में जरूर थोड़ा सुधार आता है और उसके लिए आगे भी संभावनाएं बनी रहती हैं, लेकिन जिन लोगों को आईपीएल में मौका  नहीं मिलता उनका क्या। सभी को तो आईपीएल में करार नहीं मिलता। ऐसे में अनुबंधित भारतीय क्रिकेटरों के लिए संशोधित भुगतान ढांचे में सुधार करने की जरूरत है। 

ये भी पढ़ें -भारतीय महिला क्रिकेटरों ने पहले विकेट के लिए की रिकाॅर्ड साझेदारी, आयरलैंड को 249 रनों से दी मात 

बता दें कि मौजूदा स्थिति में औसत घरेलू क्रिकेटर को एक प्रथम श्रेणी मैच , रणजी या दलीप ट्रॉफी में, खेलने के लिए 1.5 लाख रुपये मिलते हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं। 

Todays Beets: