Monday, May 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भारतीय महिला क्रिकेटरों ने पहले विकेट के लिए की रिकाॅर्ड साझेदारी, आयरलैंड को 249 रनों से दी मात 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भारतीय महिला क्रिकेटरों ने पहले विकेट के लिए की रिकाॅर्ड साझेदारी, आयरलैंड को 249 रनों से दी मात 

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने एक अनोखा इतिहास रच दिया है। ये दोनों पहले विकेट की साझेदारी के लिए 320 रन बनाए। यह विश्व रिकाॅर्ड है। इससे पहले दुनिया की किसी भी महिला टीम के ओपनर्स ने इस तरह का कारनामा नहीं किया है। यहां बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बनी हैं। 

दीप्ति-पूनम ने बनाया विश्व रिकाॅर्ड

गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों  दक्षिण अफ्रीका में चल रहे चार देशों की एक दिवसीय मैचों की सीरीज खेल रही है। भारतीय ओपनर पूनम और दीप्ती की जोड़ी ने आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच में पहले विकेट की साझेदारी के रूप में 320 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बना डाला। यह महिला वनडे क्रिकेट में 300 रन की पहली साझेदारी है। इस मैच में दीप्ति शर्मा ने 160 गेंदों में शानदार 188 रन बनाए। वहीं पूनम राउत ने 116 गेंद में 109 रन बनाए। 

सबसे बड़ी पारी खेलने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी


यहां बता दें कि दीप्ति महिला वनडे क्रिकेट इतिहास का दूसरा दोहरा शतक बनाने से भले ही चूक गई हों लेकिन इस पारी के साथ महिला क्रिकेट में दूसरी बड़ी पारी उनके नाम दर्ज हो गई। आपको बता दें कि महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी साल 1997 में न्यूजीलैंड की बेलिंडा क्लार्क ने खेली थी। उन्होंने डेनमार्क के खिलाफ मैच में 229 रन बनाए थे। क्लार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली पहली क्रिकेटर थीं। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे। इससे पहले भारत की ओर से महिला खिलाड़ी द्वारा बनाया श्रेष्ठ स्कोर नाबाद 138 रन था, जो जया शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2005 में बनाया था। 

आयरलैंड की शर्मनाक हार

पूनम-दीप्ति की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 358 रन बनाए। 359 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरीं आयरलैंड की महिलाएं 40 ओवर में 109 रन ही बना सकीं, इसके साथ ही भारत ने आयरलैंड पर 249 रन की धमाकेदार जीत दर्ज की।

Todays Beets: