Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ट्विटर पर भिड़ गए कुणाल और हार्दिक पांड्या, वीरू बोले- बाप बड़ा न भैया- सबसे बड़ा रुपया....

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ट्विटर पर भिड़ गए कुणाल और हार्दिक पांड्या, वीरू बोले- बाप बड़ा न भैया- सबसे बड़ा रुपया....

मुंबई । अपनी प्रतिभा के बल पर क्रिकेट जगत में जमकर सुर्खियां बंटोरने वाले पांड्या बंधु सोमवार को एक ट्वीट के चलते सुर्खियों में रहे। ट्विटर पर हार्दिक और कुणाल पांड्या एक दूसरे से नाराज दिखे। हालांकि इन ट्वीट के माध्यम से यह तो साफ नहीं हो सका कि इन दोनों के बीच गतिरोध का कारण क्या है , लेकिन मुलतान के सुलतान यानी वीरेंद्र सहवाग ने एक ट्वीट कर इन दोनों को इस तरह न लड़ने की सलाह दी। बहरहाल, दोनों भाइयों की इस तनातनी का कारण जाने बिना लोगों ने दोनों को कई तरह की नसीहतें दे डाली हैं। 

चलिए बताते हैं कि विवाद कहां से शुरू हुआ। दरअसल पूरा मामला आईपीएल में मुंबई इंडियन की ओर से खेल रहे हार्दिक पांड्या के एक ट्वीट से शुरू हुआ। हार्दिक ने अपने एक ट्वीट में लिखा-

"कभी बार जिंदगी में जो लोग आपके सबसे ज्यादा करीब होते हैं, वही लोग आपको सबसे ज्यादा निराश करते हैं।" 

अब छोटे भाई हार्दिक पांड्या के इस ट्वीट पर कुणाल पांड्या ने भी एक ट्वीट कर दिया, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-

"यह शुरुआत से ही नहीं होना चाहिए था । आखिर मैं तुम्हारा बड़ा भाई एक कारण से हूं। चलो अब इसे बड़ा मुद्दा न बनाओ।" 

अब दोनों भाइयों के इस ट्वीट से लोगों को कुछ समझ तो नहीं आया लेकिन कि आखिर यह कोई विवाद है या किसी तरह का कोई गतिरोध, लेकिन उनके फोलोवर ने उन्हें जमकर नसीहतें दी। इतना ही नहीं कहा गया कि अगर दोनों भाइयों के बीच को गतिरोध है तो उसे घर में साथ बैठकर दूर करो, सोशल मीडिया में लिखने की क्या जरूरत है। 


दोनों भाइयों के ट्वीट पर वीरेंद्र सहवाग ने दोनों भाइयों को नसीहत देते हुए लिखा है-

बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया। लगता है इन गाने को तुम दोनों भाइयों ने ज्यादा ही गंभीरता से ले लिया है। लड़ो मत यार।

बता दें कि मूल रूप से गुजरात के रहने वाले कुणाल और हार्दिक पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियन की टीम से खेलते हैं। दोनों की खिलाड़ी इस समय टीम के लिए काफी अहम माने जाते हैं। दोनों भाइयों ने अपने प्रदर्शन के बल पर टीम इंडिया में भी अपनी दस्तक दी है। यहां तक की हार्दिक पांड्या तो टीम इंडिया का भी एक अहम चेहरा बन गए हैं। बहरहाल, इन दोनों के इस ट्वीट वार के बारे में तो अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों ने हाल में मुंबई में एक फ्लैट लिया है। अब कहीं यह घर ही तो दोनों के बीच किसी प्रकार के गतिरोध का कारण तो नहीं है। 

 

Todays Beets: