Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बीसीसीआई का क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया को सीधा जवाब, दिन-रात का टेस्ट मैच नहीं खेलेगी टीम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बीसीसीआई का क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया को सीधा जवाब, दिन-रात का टेस्ट मैच नहीं खेलेगी टीम

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया (सीए) को दिन-रात के टेस्ट मैच को लेकर सीधा जवाब दिया है। भारत ने साफ करते हुए कहा कि इस साल के आखिर में अपने ऑस्ट्रेलियाई दौरे में दिन रात्रि टेस्ट मैच नहीं खेलेगा। बता दें कि क्रिकेट आॅस्ट्रलिया ने कहा था कि भारत को वहां गुलाबी गेंद से  दिन-रात का टेस्ट मैच खेलना पड़ेगा क्योंकि पिछले कुछ सालों से वहां का दौरा करने वाली हर टीम डे-नाइट मैच खेलती रहीं हैं। 

गौरतलब है कि भारत ने आॅस्ट्रेलिया के दौरे पर डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने से इंकार करते हुए कहा कि वह परंपरागत लाल गेंद से ही मैच खेलेगा। बता दें कि कोच रवि शास्त्री और टीम प्रबंधन की ओर से प्रशासकों की समिति को बताया गया कि गुलाबी गेंद से मैच की तैयारी के लिए टीम को 18 महीनों का समय चाहिए। इसके बाद कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को सीए के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड तक संदेश पहुंचाने के लिए कहा गया।

ये भी पढ़ें -मुश्किल में फंस सकते हैं ‘टर्बनेटर’, 97 करोड़ के मानहानि मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस 

यहां बता दें कि क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया 6 से 10 दिसंबर के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच ‘गुलाबी गेंद’ से खेला जाए। कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी के द्वारा सीए को भेजे गए ई मेल में कहा गया है कि ‘भारत इस प्रारूप में लगभग एक साल बाद ही खेलना शुरू कर पाएगा। वर्तमान परिस्थितियों में मुझे यह कहते हुए खेद है कि प्रस्तावित डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेला जा सकता है और सभी टेस्ट मैच परंपरागत ढांचे में ही खेले जाएंगे।’


गौर करने वाली बात है कि पिछले सप्ताह क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा था कि भारत सीरीज हारने की आशंका के चलते गुलाबी गेंद से मैच नहीं खेलना चाहता है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू सरजमीं पर अब तक कोई दिन रात्रि टेस्ट मैच नहीं गंवाया है जबकि भारतीय खिलाड़ियों में केवल चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने ही दिलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से दिन रात्रि मैच खेला है।

ये है ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल-

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के अपने दौरे की शुरुआत टी-20 सीरीज से करेगी, जिसके 3 मैच 21 से 25 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। इसके बाद 4 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। टेस्ट मैच एडिलेड (6 से 10 दिसंबर), पर्थ (14 से 18 दिसंबर), मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (3 से 7 जनवरी 2019) में खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज के बाद 12 से 18 जनवरी के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी।

Todays Beets: