Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुश्किल में फंस सकते हैं ‘टर्बनेटर’, 97 करोड़ के मानहानि मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुश्किल में फंस सकते हैं ‘टर्बनेटर’, 97 करोड़ के मानहानि मामले में कोर्ट ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली। भारतीय आॅफ स्पिनर और आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हरभजन सिंह की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। मुंबई हाईकोर्ट ने जेट एयरवेज के पूर्व कैप्टन बर्नड केन हॉसलिन की ओर से दायर की गई मानहानी के मामले में हरभजन सिंह को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस भज्जी के चंडीगढ़ और जालधंर के पते पर जारी किया गया है। कैप्टन बर्नड केन हॉसलिन की तरफ से दासर याचिका में कहा गया है कि हरभजन सिंह व अन्य ने सोशल मीडिया पर उस पर नस्लीय टिप्पणियां करने के जो आरोप लगाए थे, उससे उनके करियर पर असर पड़ा है और उनकी मानहानि हुई है। इसके लिए कैप्टन ने उनपर 15 मिलियन यूएस डाॅलर का दावा ठोंका है।

गौरतलब है कि हरभजन सिंह और उनके दोस्तों ने जेट एयरवेज में सफर करते हुए प्लेन के कैप्टन बर्नड केन हॉसलिन पर एक महिला के साथ मारपीट और खराब व्यवहार करने का ओराप लगाया था और हरभजन ने इस घटना को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था। इस शिकायत की वजह से हॉसलिन की नौकरी चली गई थी। बता दें कि हॉसलिन को एविएशन इंडस्ट्री में 30 साल का अनुभव है और वह 14500 घंटे उड़ान का अनुभव रखते हैं।


ये भी पढ़ें - मैच फिक्सिंग की आंच बैडमिंटन के खेल तक पहुंची, फंसे 2 मलेशियाई खिलाड़ी, प्रतिबंध के साथ जुर्माना भी

यहां बता दें कि पूर्व कैप्टन ने 13 दिसंबर 2017 को भज्जी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। उन्होंने अपनी शिकायत में 15 मिलियन यूएस डॉलर का दावा ठोका था, जो कि भारतीय राशि में करीब 97 करोड़ और 50 लाख रुपये होते हैं। कैप्टन ने मानहानि के दावे की रकम चुकाने में देरी पर 18 फीसदी ब्याज देने की भी मांग की है। अब कोर्ट ने नोटिस भेजकर हरभजन सिंह और दो अन्य को 12 जून, 2018 को अपना पक्ष रखने को कहा है। अगर तय तारीख पर हरभजन व अन्य या उनका वकील अदालत में पेश होकर अपना पक्ष नहीं रखते तो कोर्ट तीनों के खिलाफ एकतरफा फैसला सुना सकता है।

Todays Beets: