Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शास्त्री को कोच बनाने पर सचिन-गांगूली-लक्ष्मण पर उठने लगे सवाल, पूर्व कोच संदीप पाटिल भी बोले-इन्हें नहीं देना था कोच चुनने का अधिकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शास्त्री को कोच बनाने पर सचिन-गांगूली-लक्ष्मण पर उठने लगे सवाल, पूर्व कोच संदीप पाटिल भी बोले-इन्हें नहीं देना था कोच चुनने का अधिकार

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में सलाहकार समिति (सीएसी) ने रवि शास्त्री को चुन लिया है। खबरें आईं कि समति के सदस्य सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया के कप्तान शास्त्री को कोच बनाने के पक्ष में पहले से थे, लेकिन अब सीएसी के शास्त्री के नाम पर मुहर लगाए जाने पर सवाल उठने लगे हैं। आम जनता के साथ ही अब टीम के पूर्व कोच संदीप पाटिल ने यह सवाल उठाए हैं। पाटिल ने तल्ख लहजे में कहा कि सलाहाकार समिति के तीनों सदस्यों, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरभ गांगूली को मुख्य कोच चुनने का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने कभी खुद किसी टीम को कोच नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- 'क्रिकेट धर्म' की 'देवी' बनी मिताली राज, विश्व महिला क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाली अकेली खिलाड़ी

क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) पर निशाना साधते हुए पाटिल ने तीनो दिग्गज खिलाड़ियों की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सचिन, लक्ष्मण और गांगूली लिजेंड खिलाड़ियों में शुमार हैं। उन्होंने क्रिकेट में बतौर खिलाड़ी पूरी दुनिया में अपना दबदबा बनाया है। उनका लौहा पूरी दुनिया ने माना है लेकिन इन तीनों में से किसी ने कभी भी कोच के तौर पर कभी काम नहीं किया है। 

ये भी पढ़ें- पुरस्कार में 10 हजार रुपये दिए जाने पर राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी नेे जताई नाराजगी, कहा पुरुष खि...


उन्होंने इस दौरान कुछ मिसाल देते हुए कहा कि क्या कोई कोच किसी अंपायर को  सेलेक्ट कर सकता है। या कोई अंपायर किसी कोच का चुनाव कर सकता है। शायद नहीं इसी तरह इन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा किसी कोच का चुनाव किया जाना भी ठीक नहीं है। 

ये भी पढ़ें- सचिन ने लक्ष्मण को शास्त्री के नाम पर मनाया, लेकिन दादा ने चली ऐसी चाल की शास्त्री के हाथ में...

पाटिल ने कहा- मैंने और शास्त्री ने एक साथ क्रिकेट खेला है। हमने काफी समय साथ बिताया है। मैं उनके स्वभाव को अच्छी तरह से जानता हूं। मुझे नहीं लगता कि शास्त्री के लिए कोच का पद सही है। उन्हें या तो टीम का डायरेक्टर बनाया जाता या टीम का मेंटॉर। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोच के नाम का ऐलान करने के लिए जो ड्रामा हुआ वो भी सही नहीं था। नाम का ऐलान मंगलवार की जगह सोमवार को ही कर देना चाहिए था। 

Todays Beets: