Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शीतकालीन पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित होंगे औली और गोरसों, रोपवे निर्माण का काम होगा शुरू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शीतकालीन पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित होंगे औली और गोरसों, रोपवे निर्माण का काम होगा शुरू

देहरादून। राज्य में शीतकालीन पर्यटन को और बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए औली और गोरसों को शीतकालीन पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित करने की कवायद तेज कर दी गई है। फ्रांस की मदद से गोरसों से औली तक रोपवे का निर्माण किया जाएगा। इस काम के लिए फ्रांस से आर्थिक मदद लेने का भी प्रयास किया जा रहा है। शीतकालीन पर्यटक स्थल के विकसित होने से राज्य की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

प्रतियोगिता की तैयारी शुरू

गौरतलब है कि राज्य के प्र्यटन सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि राज्य की आर्थिक स्थिति को देखते हुए औली को अधिक विकसित किया जाएगा। इस कड़ी में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्कीईंग द्वारा औली में अगले साल 15 जनवरी से 21 जनवरी तक दो स्कीईंग प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इस प्रतियोगिता के जरिए औली को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर पहचान दिलाने में मदद मिलेगी। प्रतियोगिता के आयोजन की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। 

ये भी पढ़ें - जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्वच्छता प्रतियोगिता में आया अव्वल, मा...

कई तरह की योजनाएं होंगी विकसित

आपको बता दें कि औली में कृत्रिम स्नो मेकिंग मशीन और स्की लिफ्ट को दुरुस्त किया जाएगा। फ्रांस की मदद से दोनों को ठीक किया जाएगा। पर्यटन सचिव नेे कहा कि औली और गोरसों को विकसित करने के लिए अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक योजना तैयार की जा रही है। फ्रांस की कंसल्टेंट कंपनी इसका मास्टर प्लान तैयार करेगी। गोरसों में आठ प्रकार की स्कीईंग प्रतिस्पर्धाएं हो सकेंगी। 


केदारनाथ रोपवे की नई डीपीआर 

मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि केदारनाथ रोपवे के लिए नए सिरे से डीपीआर बनाई जाएगी। यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब तक रोपवे बनाने के लिए पुरानी प्रक्रिया रद्द कर दी गई है अब इनके लिए नए सिरे से टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। पूर्णागिरी के लिए रोपवे पर दो-तीन महीने में काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे के लिए प्लेटफार्म बनना शुरू हो चुका है। 

जीएमवीएन-केएमवीएन का एकीकरण

पर्यटन सचिव ने कहा कि गढ़वाल मंडल विकास निगम और कुमाऊं मंडल विकास निगम के एकीकरण के साथ ही उक्त दोनों निगमों के उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में विलय के प्रस्तावों पर विचार चल रहा है। इस संबंध में कैबिनेट में जल्द प्रस्ताव आएगा।  

Todays Beets: