Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

हाईकोर्ट ने सरकार और स्टोन क्रशर मालिकों को दी राहत, गंगा के 5 किलोमीटर के दायरे में खनन पर लगी रोक हटाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
हाईकोर्ट ने सरकार और स्टोन क्रशर मालिकों को दी राहत, गंगा के 5 किलोमीटर के दायरे में खनन पर लगी रोक हटाई

नैनीताल। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और स्टोन क्रशर मालिकों को राहत दी है। कोर्ट ने गंगा नदी के 5 किलोमीटर के दायरे में खनन और स्टोन क्रशर पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है। बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद अब खनन सरकार की पॉलिसी के अनुसार ही होगा और स्टोन क्रशर लगाए जाएंगे।

आदेश का नहीं हुआ पालन

गौरतलब है कि पिछले साल 6 दिसंबर को हरिद्वार के रहने वाले पवन सैनी ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी जिसमें यह कहा गया था कि रायपुर से लेकर जगजीतपुर हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे चल रहे स्टोन क्रशर व खनन कार्य से पर्यावरण और लोगों को नुकसान हो रहा है। कोर्ट ने इस पर सुनवाई करने के बाद इन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी थी लेकिन सरकार ने इस आदेश का पालन नहीं किया।

ये भी पढ़ें - राज्य में डेंगू पर नियंत्रण के विभागीय दावे हुए फुस्स, दून में ही इसके मरीजों की संख्या पहुंच...

स्टोन क्रशरों को बंद करने का आदेश


आपको बता दें कि कोर्ट के आदेश के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 3 मई 2017 राज्य मुख्य सचिव से ऐसे खनन और स्टोन क्रशर को बंद कराने को कहा था लेकिन उनके द्वारा भी इस आदेश का पालन नहीं किया गया। पीसीबी के इस आदेश का पालन नहीं होने पर मातृसदन हरिद्वार ने सरकार के खिलाफ अदालत में अवमानना याचिका दायर की। जिस पर एकलपीठ ने मुख्य सचिव से 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया था। इसके बाद मुख्य सचिव ने 24 अगस्त 2017 को रायपुर से जगजीत पुर तक सभी स्टोन क्रशरों को बंद करने की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की है। 

हाईकोर्ट ने दी राहत

इस आदेश को सरकार और स्टोन क्रशर मालिकों ने कोर्ट में हाई रिव्यू एप्लीकेशन के जरिए चुनौती दी। अब इस मामले पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायधीश केएम जोसफ व न्यायधीश आलोक सिंह की खंडपीठ ने गंगा नदी के किनारे से 5 किलोमीटर के दायरे में खनन कार्य व स्टोन क्रशरों पर लगी रोक हटा दी है। साथ ही सरकार को खनन पॉलिसी के अनुसार ही खनन कार्य करने के निर्देश दिए हैं। 

Todays Beets: