Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

द्वारहाट की भावना आर्या बनी स्वरोजगार की मिसाल, बंद कमरे में उगा रही मशरूम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
द्वारहाट की भावना आर्या बनी स्वरोजगार की मिसाल, बंद कमरे में उगा रही मशरूम

द्वारहाट। द्वारहाट की भावना इन दिनों स्वरोजगार की मिसाल बन गई हैं। उन्होंने अपने बंद पड़े घर में मशरूम की खेती शुरू की। कुछ समय बाद उनकी मेहनत रंग लाई। आज गांव के दूसरे लोग भी इसे रोजगार के तौर पर अपना रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि भावना आर्या ने किस तरह से मशरूम उगाने का काम शुरू किया। 

ये भी पढ़ें-टिहरी के घैरका पंचायत के लोगों पेश की पर्यावरण सुरक्षा की मिसाल, उगा दिया पूरा जंगल 

हंसने वाले ले रहे शिक्षा

गौरतलब है कि द्वारहाट के कनार गांव में कोई भी व्यक्ति मशरूम की खेती से परिचित नहीं था। ऐसे में भावना से अपने पति के साथ मिलकर यह काम शुरू किया। जब उसने यह काम शुरू किया तो गांव वालों ने उनका बहुत मजाक उड़ाया। लोगों ने तो यहां तक कहा दिया कि भावना बर्बाद हो जाएगी। पहली बार की मेहनत में भावना से करीब 5 किलो मशरूम उगाया। अब तो तीन दिनों में चार से पांच किलो मशरूम तैयार हो रही हैं। भावना के ऊपर हंसने वाले लोग ही अब उनके पास आकर मशरूम उगाने के गुर सीख रहे हैं। इसके बाद उन लोगों ने भी अब मशरूम की खेती शुरू कर दी है।


ये भी पढ़ें -हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तराखंड में कर्मचारियों के नियमितिकरण पर लगी रोक, सरकार से मांगा जवाब  

ऐसे शुरू की खेती

आपको बता दें कि भावना ने बताया कि कुछ माह पहले उन्होंने नया घर बनाया। इसके बाद उनका पुराना घर बंद पड़ा था। एक दिन अखबार में मशरूम की खेती के बारे में पढ़कर उन्हें इसका ख्याल आया। इसके लिए उन्होंने अपने इस घर का ही उपयोग करने की सोची। भावना ने अपने पति से इस बारे में बातकर विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र संस्थान के डॉ. केके मिश्र से बात की। उन्होंने खेती के तरीकों के बारे में बताया। शुरुआत में दिक्कतें हुईं लेकिन भावना ने हार नहीं मानी। कृषि संस्थान से मैन्यूर कम्पोज खाद और बीज लेकर उसने काम शुरू किया। अब उसे मशरूम की खेती में काफी फायदा हो रहा है। आज भावना न सिर्फ लोगों को मशरूम बांट रही हैं बल्कि गांव के लोगों को मशरूम की खेती करने के लिए शिक्षित भी कर रही हैं।

ये भी पढ़ें -उत्तराखंड की बेटी बन रही बेसहारा का सहारा, मुफ्त में लड़ती हैं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के केस 

Todays Beets: