Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को रेलवे नए साल पर देगा तोहफा, दून तक चलेंगी बड़ी लाइन की ट्रेन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को रेलवे नए साल पर देगा तोहफा, दून तक चलेंगी बड़ी लाइन की ट्रेन

देहरादून। देहरादून वैली देश-विदेश के पर्यटकों के लिए हमेशा से आकर्षण का केन्द्र रहा है। अब उन पर्यटकों  को यहां आने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही दून तक आने वाली ट्रेनों में डिब्बों की संख्या बढ़ाई जाएगी। बता दें कि लक्सर से दून तक की छोटी लाइन को बड़ी लाइन में तब्दील करने का काम पूरा हो चुका है अब रेल प्रशासन नए साल से यहां तक आने वाली ट्रेनों में डिब्बों की संख्या में बढ़ोतरी करने जा रही है साथ रेल की गति भी बढ़ाई जाएगी।

जल्द ही चलेगी बड़ी लाइन की ट्रेन

गौरतलब है कि देश और विदेश से भी बड़ी संख्या में सैलानी उत्तराखंड की सैर पर आते हैं। इसी वजह से दून को देश के सभी कोनों से रेल के जरिए जोड़ने की मांग की जाती रही है। यहां  पहंचने  के बाद ही पर्यटक बद्रीनाथ, केदारनाथ,गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर जाते हैं। अब रेल प्रशासन की तरफ से जल्द ही इस ओर कदम उठाया जाने का भरोसा दिलाया गया है। 

ये भी पढ़ें - फिल्म की शूटिंग के दौरान लिए गए बेड नहीं मिले वापस, दून अस्पताल की बढ़ी मुश्किलें

रफ्तार भी कम


आपको बता दें कि देहरादून रेलवे लाइन का इतिहास काफी पुराना है। यहां अब तक छोटी लाइन की ट्रेनें चलती थी, अब लक्सर से देहरादून तक की लाइन को बड़ी लाइन में तब्दील कर दिया गया है। लक्सर से हरिद्वार तक दोहरी लाइन के साथ 24 कोच वाली ट्रेनें चलनी शुरू हो गईं हैं, इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने की सुविधा है। इसके बावजूद दून तक सिर्फ 13 डिब्बे वाली ट्रेन ही चलती है जिसमें 10 डिब्बों में यात्रियों के बैठने की सुविधा है। यह ट्रेन राजाजी पार्क के हिस्सों से होकर गुजरती है साथ ही इसकी रफ्तार इतनी कम है कि 50 किलोमीटर की यात्रा करने में ही घंटे भर से ज्यादा समय लग जाता है। 

इन स्टेशनों पर तेजी हो रहा काम

यहां बता दें कि रेल प्रशासन ने अब दून वैली आने वाले यात्रियों के लिए 13 के स्थान पर अब 18 कोच वाली वाली ट्रेनें चलाएगा। इसके साथ ही ट्रेनों की गति भी 75 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी। इससे ट्रेनें 50 मिनट से कम समय में ही हरिद्वार से देहरादून पहुंच जाएंगी। इसके लिए हर्रावाला, डोईवाला, कांसरो, रायवाला व मोतीचूर स्टेशन के यार्ड व लूप लाइन के विस्तार का काम तेजी से किया जा रहा है। दिसंबर तक काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। नए डिब्बे में 72 जगह 88 बर्थ होंगे जिससे यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाएगी। 

Todays Beets: