Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब सचिवालय में आने वालों का बनेगा आॅनलाइन पास, नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब सचिवालय में आने वालों का बनेगा आॅनलाइन पास, नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार

देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय और विधानसभा में आने वालों को अपने पास के लिए घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को सचिवालय में प्रवेश के लिए ई-गेट पास सिस्टम का शुभारंभ किया है। सचिवालय/विधान सभा में वर्तमान पास व्यवस्था के साथ-साथ ई-पास व्यवस्था लागू की गयी है। यह व्यवस्था शुरू होने से सचिवालय और विधानसभा में मिलने के लिए आने वाले कहीं भी और कभी भी अपना पास बनवा सकते हैं। इसके लिए पहले से पंजीकरण करवाया जा सकता है।

गौरतलब है कि इस व्यवस्था के शुरू होने से बाहर से आने वालों की पहचान आसानी से की जा सकेगी। इससे गेट पास में  शुद्धता( ।बबनंतबल), ज्यादा साफ फोटोग्राफ तथा एम.आई.एस. रिकाॅर्डिंग सुनिश्चित हो पाएगी। 

ये भी पढ़ें - उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में हो रही पत्थरों की बरसात, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया


ई-पास व्यवस्था की प्रक्रिया

ई-पास बनवाने के लिए आगंतुक अधिकारी से मिलने के लिए गेट पास के लिए eGatepass&uk.in पर आॅनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं। एक बार आवेदन करने के बाद उसे संबंधित कार्यालय को स्वीकार/अस्वीकार के लिए भेजा जाएगा। एक बार आवेदन स्वीकार होने पर आगन्तुक को उनके उनके मोबाइल एवं ई-मेल पर एक ओ.टी.पी. भेजा जाएगा जिसे भरकर गेटपास के बूथ पर गेटपास प्रिंट प्राप्त किया जा सकता है। मिलने वाले गेटपास एप पर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां बता दें कि इंफाॅरमेशन टेक्नोलाॅजी डेवलपमेंट एजेंसी(आई.टी.डी.ए.) के निदेशक अमित सिन्हा ने बताया कि ई-पास सिस्टम के सम्बन्ध में आई.टी.डी.ए. के माध्यम से साॅफ्टवेयर तैयार किया गया है तथा गेट पास बूथ से गेट पास हेतु कम्प्यूटर भी स्थापित कर दिया गया है जिसका संचालन सुरक्षाकर्मिकों के द्वारा किया जा रहा है। साथ ही ई-गेट पास सुविधा के सम्बन्ध में आई.टी.डी.ए. के माध्यम से सचिवालय/विधान सभा में तैनात 92 निजी सचिवों को व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

Todays Beets: