Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उच्च शिक्षा निदेशक के समर्थन में हड़ताल करने वाले प्राध्यापकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, निदेशालय ने प्राचार्यों ने ब्योरा किया तलब

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उच्च शिक्षा निदेशक के समर्थन में हड़ताल करने वाले प्राध्यापकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, निदेशालय ने प्राचार्यों ने ब्योरा किया तलब

देहरादून।  गलत तरीके से छात्रा को प्रवेश देने के मामले में निलंबित किए गए उच्च शिक्षा निदेशक बीसी मेलकानी और अन्य शिक्षा अधिकारियों के निलंबन के विरोध में हड़ताल करने वाले शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शिक्षा निदेशालय ने सभी डिग्री काॅलेज के प्राचार्यों को उन प्राध्यापकों ब्योरा देने को कहा है। निदेशालय के इस कदम से काॅलेज प्रबंधन और प्राध्यापकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि प्राध्यापकों का ब्योरा तलब किए जाने को एक सामान्य प्रक्रिया बताया जा रहा है। 

शिक्षा निदेशालय ने किया ब्योरा तलब

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले उच्च शिक्षा निदेशक बीसी मेलकानी समेत 5 प्राचार्यों को गलत तरीके से अनुतीर्ण छात्रा मीमांसा आर्य को अगली कक्षा में प्रवेश देने के मामले में निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद राज्य के डिग्री काॅलेजों के प्राध्यापकों ने हड़ताल शुरू कर दी थी। अब शिक्षा निदेशालय ने सभी डिग्री काॅलेजों के प्राचार्यों से हड़ताल में शामिल सभी प्राध्यापकों का ब्योरा तलब किया है।  निदेशालय के इस कदम से हड़ताल करने वाले शिक्षक-कर्मचारियों में खलबली है।

ये भी पढ़ें - बिजली के मामले में केंद्र ने प्रदेश को किया आत्मनिर्भर, लखवाड़ परियोजना की बिजली पर होगा राज्य...


ये था मामला

बता दें कि हल्द्वानी के एमबी पीजी कॉलेज में गलत एडमिशन करने के आरेाप में एक फरवरी को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बीसी मेलकानी, एमबी पीजी काॅलेज के वर्तमान प्राचार्य डॉक्टर जगदीश प्रसाद, देवीधुरा डिग्री कालेज के प्राचार्य डाॅक्टर एसएस उनियाल, एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर एनके लोहनी और दो संविदा कर्मियों को निलंबित कर दिया था। सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ कॉलेज कर्मचारियों ने दो फरवरी से कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। इस आंदोलन में राज्य के अन्य कॉलेजों के शिक्षक-कर्मचारी भी शामिल हो गए।  

Todays Beets: