Tuesday, April 30, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बिजली के मामले में केंद्र ने प्रदेश को किया आत्मनिर्भर, लखवाड़ परियोजना की बिजली पर होगा राज्य का अधिकार 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बिजली के मामले में केंद्र ने प्रदेश को किया आत्मनिर्भर, लखवाड़ परियोजना की बिजली पर होगा राज्य का अधिकार 

देहरादून। ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड बिजली के मामले में और मजबूत होगा। राज्य के 300 मेगावाॅट वाले लखवाड़ पनबिजली परियोजना से उत्पादित होने वाली पूरी बिजली पर राज्य का ही अधिकार होगा। वहीं 600 मेगावाॅट वाले किसाऊ परियोजना की 50 फीसदी बिजली पर राज्य सरकार का हक होगा। इससे भविष्य में उत्तराखंड को उक्त दोनों अहम परियोजनाओं से कुल 630 मेगावाट बिजली मिलेगी। बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी के साथ हुई बैठक में दोनों परियोजनाओं पर राज्य का पक्ष जोरदार तरीके से रखा था। 

लखवाड़, राष्ट्रीय परियोजना घोषित 

गौरतलब है कि राज्य में पानी के कुदरती श्रोतों की कमी नहीं है ऐसे में यहां कई पनबिजली परियोजनाएं शुरू की गई हैं। केन्द्र की तरफ से भी इन परियोजनाओं को लगातार मदद दी जा रही है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि लखवाड़ परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जा चुका है। परियोजना में ऊर्जा उत्पादन का पूरा खर्च उत्तराखंड उठाएगा। इस पर सभी राज्यों की सहमति मिल चुकी है। बैठक में यह तय हुआ कि परियोजना के जल का वितरण वर्ष 1994 के समझौते के आधार पर किया जाएगा। सभी संबंधित राज्य इस समझौते पर अपनी सहमति शीघ्र जारी करेंगे। 

ये भी पढ़ें - राज्य के खाली खजाने का खामियाजा भुगत रहे कर्मचारी, नहीं मिल रहा सातवें वेतनमान का भत्ता


आधी बिजली उत्तराखंड और आधी हिमाचल को

मुख्यमंत्री रावत ने किसाऊ के संबंध में बिजली और पानी का बंटवारा लखवाड़ के अनुसार करने की मांग की लेकिन मंत्री ने कहा कि किसाऊ परियोजना से पैदा होने वाली बिजली का 50 फीसदी उत्तराखंड और 50 फीसदी हिमाचल प्रदेश को दिया जाएगा। 

Todays Beets: