Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी में लगेगा राष्ट्रीय स्तर का ‘सरस मेला’,15 से 27 जनवरी तक होगा आयोजन  

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी में लगेगा राष्ट्रीय स्तर का ‘सरस मेला’,15 से 27 जनवरी तक होगा आयोजन  

हल्द्वानी। उत्तराखंड के गठन को 17 साल हो चुके हैं। गठन के 17 सालों में हल्द्वानी में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के सरस मेले का आयोजन 15 से 27 जनवरी तक किया जाएगा। इस मेले में पूरे देश के करीब 300 से ज्यादा महिला स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद का स्टाॅल लगाएंगी जिनमें सुदूर पहाड़ी इलाकों में पैदा होने वाली दालें, अनाज और मैदानी क्षेत्रों के तमाम तरह के परंपरागत हथकरघा उत्पाद शामिल होंगे। बता दें कि राष्ट्रीय स्तर के इस मेले के लिए नैनीताल जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के स्वयं सहायता समूहों को मेले में आमंत्रित किया जा रहा है।

नैनीताल में होगा आयोजन

गौरतलब है कि सरस मेले का आयोजन भारत सरकार के ग्राम्य विकास मंत्रालय और राज्य सरकार ने साथ मिलकर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है और इस बार नैनीताल को मेले के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है। हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में 15 से 27 जनवरी तक मेले के आयोजन की तिथि प्रस्तावित की गई है। आयोजन की तैयारियों को लेकर जिले के सभी विभागों के अधिकारियों की दो बार बैठक हो चुकी है। अब तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें - नैनीताल में नए साल का जश्न बनाने वाले ध्यान दें, पुलिस ने जारी किए नए ट्रैफिक प्लान


घरेलू उत्पादों की नुमाइश

यहां बता दें कि देशभर के ग्राम्य विकास विभाग में पंजीकृत और राष्ट्रीय आजीविका मिशन से अनुदान के रूप में सहायता प्राप्त करने वाले महिला स्वयं सहायता समूह मेले शामिल होंगे। मेले में घरेलू उपयोग का सामान, फर्नीचर, हैंडलूम उत्पाद, सजावटी सामान, कालीन, ऊनी वस्त्र, परंपरागत फसलों से तैयार उत्पादों के साथ ही लोगों को विभिन्न प्रदेशों के हस्तशिल्प उत्पाद एक ही छत के नीचे आसानी से मिल सकेंगे।

डीएम ने विभागों को सौंपी जिम्मेदारी

यहां गौर करने वाली बात है कि राज्य सरकार ने मेले को भव्य रूप देने के लिए ग्राम्य विकास विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है। मेले के सभी इंतजामों के लिए नैनीताल के डीएम दीपेन्द्र चैधरी ने अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस मेले में राज्य की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देखने को मिलेगी। 

Todays Beets: