Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नैनीताल में नए साल का जश्न बनाने वाले ध्यान दें, पुलिस ने जारी किए नए ट्रैफिक प्लान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
नैनीताल में नए साल का जश्न बनाने वाले ध्यान दें, पुलिस ने जारी किए नए ट्रैफिक प्लान

नैनीताल। नए साल के आने में अभी कुछ दिन बाकी है लेकिन लोगों ने अभी से इसे मनाने के लिए तैयारी करनी शुरू कर दी है। हम में से ज्यादातर लोग नजदीक और खूबसूरत पर्यटक स्थल नैनीताल में नया साल मनाने का मन बना चुके होंगे। अगर आपने भी ऐसी योजना बनाई है तो संभल जाएं। नैनीताल पुलिस ने इसके लिए नया ट्रैफिक प्लान और मैप जारी कर दिया है। बड़ी बात यह है कि नया प्लान लागू भी कर दिया गया है। 

नया ट्रैफिक प्लान हुआ जारी

गौरतलब है कि नए साल या किसी खास मौके पर नैनीताल में पर्यटकों की काफी भीड़ जमा हो जाती है। साथ ही वीकेंड और 31 दिसंबर को पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि भीड़ से निपटने के लिए पुलिस ने तीन तरह के मैप बनाए हैं। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने यातायात प्रभारी महेश चंद्रा और टीएसआई नैनीताल उमानाथ मिश्र को नया ट्रैफिक प्लान लागू करने के निर्देश दे दिए हैं। 

ये भी पढ़ें - नेशनल बाॅक्सिंग में प्रदेश का रहा दबदबा, अव्यवस्था के कारण मंत्री को मांगनी पड़ी माफी


हाईवे की सुरक्षा करेगी पुलिस

आपको बता दें कि नए साल के मौके पर नैनीताल से गुजरने वाले हाईवे और स्टेट हाईवे की सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात किया जाएगा। नैनीताल जिले से गुजरने वाले हाइवे की सुरक्षा अब पुलिस के जिम्मे होगा। पुलिस के हाईवे पेट्रोलिंग मार्ग के नाम से नक्शा तैयार किया है। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य मार्ग को शामिल किया गया है। मैप के अनुसार जिले में दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग और 5 राज्य मार्ग हैं। इसमें एक राष्ट्रीय राजमार्ग रामनगर थाना क्षेत्र और दूसरा हल्द्वानी, लालकुआं, काठगोदाम, तल्लीताल, भवाली थाने में आता है। जिले में आने वाले सातों हाईवे की सुरक्षा 10 थानों के हाथ में होगी। हर थाने की पुलिस अपने क्षेत्र में आने वाले हाईवे पर पेट्रोलिंग करेगी। रात के समय पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षित यातायात की जिम्मेदारी भी उस क्षेत्र की थाना पुलिस की ही होगी। नैनीताल में आमतौर पर सप्ताहांत में पर्यटकों की काफी भीड़ रहती है जिसकी वजह से वहां सड़कों पर काफी जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। 

 

 

 

Todays Beets: