Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उत्तराखंड में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को शुरुआत में ही लगा बड़ा झटका, प्रबंध निदेशक ने दिया इस्तीफा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उत्तराखंड में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को शुरुआत में ही लगा बड़ा झटका, प्रबंध निदेशक ने दिया इस्तीफा

देहरादून। उत्तराखंड में मेट्रो रेल सेवा शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड मेट्रो रेल काॅरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जितेंद्र त्यागी ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि त्यागी ने अपने इस्तीफे की वजह व्यक्तिगत कारणों को बताया है जबकि राज्य के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि काॅरपोरेशन के एमडी ने माहभर पहले निजी क्षेत्र में उत्तराखंड से बेहतर अवसर मिलने की बात कही थी। मंत्री ने इस बात का भी भरोसा दिलाया है कि त्यागी के इस्तीफे से मेट्रो प्रोजेक्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

बड़ा झटका

गौरतलब है कि प्रदेश में लोगों में बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए मेट्रो रेल की सेवा शुरू करने की कवायद तेज की गई है। दिल्ली मेट्रो रेल काॅरपोरेशन लिमिटेड को राज्य में मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाकर सरकार को सौंप चुकी है। ऐसे  में शुरुआती चरण में ही निदेशक के इस्तीफा देने से मेट्रो का सपना साकार होने को एक बड़ा झटका लगा है। 

ये भी पढ़ें - ओवरलोडिंग की वजह से हो रहे हादसों पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार के लिए जारी किए दिशा-निर्देश


सरकार के साथ नहीं हो रहा तालमेल

आपको बता दें कि देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच मेट्रो के सपने को साकार करने के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो प्रोजेक्ट में अधिकारी रहे जितेंद्र त्यागी को उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसी साल फरवरी में उन्होंने कार्यभार संभाला था। 23 मार्च को काॅरपोरेशन का गठन हुआ और 23 मई को काॅरपोरेशन की पहली बैठक हुई। त्यागी को काॅरपोरेशन की कमान मिलने से इस बात की उम्मीद जगी थी कि प्रदेश में मेट्रो प्रोजेक्ट में तेजी आएगी। यहां बता दें कि त्यागी की पहल पर ही ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन को यहां भी मेट्रो का प्रमुख सलाहकार बनाने का सरकार ने आग्रह किया था। ऐसी खबरें आ रही हैं कि त्यागी सरकार की कार्यशैली के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे हैं।   

Todays Beets: