Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ब्रिज कोर्स करने वाले शिक्षकों के आवेदन का सत्यापन न करना प्रिंसीपल को पड़ेगा महंगा, आवेदन निरस्त होने पर होगी कार्रवाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ब्रिज कोर्स करने वाले शिक्षकों के आवेदन का सत्यापन न करना प्रिंसीपल को पड़ेगा महंगा, आवेदन निरस्त होने पर होगी कार्रवाई

देहरादून। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से ब्रिज कोर्स के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों के आवेदन का सत्यापन नहीं करना प्रधानाचार्य को महंगा पड़ सकता है। अगर शिक्षकों का आवेदन सत्यापन की वजह से निरस्त होने की सूरत में प्रिंसीपल पर कार्रवाई की जाएगी। यह व्यवस्था सरकारी, सहायता प्राप्त व प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगी। अपर निदेशक-बेसिक वीएस रावत ने इसकी पुष्टि की। 

प्रिंसीपल पर होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि केन्द्र की तरफ से बीएड डिग्रीधारक सभी शिक्षकों के लिए डीएलएड और ब्रिज कोर्स करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा नहीं करने वाले शिक्षकों की सेवाएं 31 मार्च 2019 के बाद खत्म कर दी जाएंगी। एनआईओएस की तरफ से 6 महीने का यह कोर्स कराया जा रहा है। इसके कोर्स के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को स्कूलों के प्रिंसीपल से आवेदन का सत्यापन करना होगा। अगर सत्यापन की वजह से किसी शिक्षक का आवेदन निरस्त कर दिया जाता है तो इसके लिए प्रिंसीपल पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - एलटी कैडर के 1700 शिक्षकों की होगी पदोन्नती, 20 नवंबर से शुरू होगी काउंसलिंग


प्राईवेट स्कूल हट रहे पीछे

आपको बता दें कि निजी स्कूलों के प्रिंसीपल आवेदन का सत्यापन करने में आनकानी कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कहीं भविष्य में शैक्षिक योग्यताएं पूरी होने पर सरकार नए वेतन लागू करने का दबाव न बनाए। दूसरा यह कि कई स्कूलों में काफी कम मानदेय पर काम लिया जा रहा है। इसी डर की वजह से प्राईवेट स्कूल प्रबंधन आवेदनों का सत्यापन करने से हिचक रही है। 

 

Todays Beets: