Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एलटी कैडर के 1700 शिक्षकों की होगी पदोन्नती, 20 नवंबर से शुरू होगी काउंसलिंग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एलटी कैडर के 1700 शिक्षकों की होगी पदोन्नती, 20 नवंबर से शुरू होगी काउंसलिंग

देहरादून। एक लंबे अरसे से पदोन्न्ती की राह देख रहे एलटी कैडर के शिक्षकों को सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार ने करीब 1700 शिक्षकांे को पदोन्नत करने को हरी झंडी दे दी है और इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने काउंसलिंग कार्यक्रम भी जारी कर दिया। इसी महीने की 20 नवंबर से देहरादून में शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू होगी। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग का कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है। सभी शिक्षकों की काउंसलिंग उनके विषयों के मुताबिक होगी। 

हजारों शिक्षकों को फायदा 

गौरतलब है कि पहले चरण में महिला शाखा के शिक्षकों की काउंसलिंग कराई जाएगी। इसके बाद सामान्य शाखा के शिक्षकों की काउंसलिंग का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि काउंसलिंग देहरादून में ननूरखेड स्थित राजीव गांधी नवोदय स्कूल के सभागार में की जाएगी। यह व्यवस्था फिलहाल अस्थायी और कामचलाऊ होगी। सरकार के इस फैसले से एलटी कैडर के करीब 1700 शिक्षकों को फायदा मिलेगा। 

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को लागू करने में उत्तराखंड रहा अव्वल, ग्लोबल स्किल मीट में मिला सम्मान

दिशा निर्देश जारी

आपको बता दें कि एलटी कैडर के शिक्षकों को पदोन्नती मिलने से जो पद खाली होंगे उसे भरने की भी पूरी तैयारी कर ली गई है। इनमें 30 फीसदी पदों को बेसिक के प्रमोशन कोटे से भरा जाएगा। इसके लिए भी सभी अधिकारियों केा दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं।

समय से न पहुंचना पड़ेगा  भारी


शिक्षा निदेशक ने साफ तौर पर कह दिया है कि काउंसलिंग में हर शिक्षक को सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच अपना पंजीकरण कराना होगा। जिन शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन तय वक्त पर नहीं होगा या फिर जो गैरहाजिर रहेंगे, उनकी जगह अगले क्रम के शिक्षक को विकल्प के अनुसार स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे।

इस क्रम में होंगे काउंसिल

20 नवंबर- कैमिस्ट्री, गणित, समाजशास्त्र, फिजिक्स, मनोविज्ञान, कला 

25 नवंबर- इतिहास, संस्कृत, भूगोल, बायोलॉजी, इकोनॉमिक्स 

27 नवंबर- होम साइंस, हिन्दी, इंग्लिश और नागरिक शास्त्र

Todays Beets: