Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की समस्या होगी दूर, अगले महीने तैनात होंगे 1500 एलटी शिक्षक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राज्य के स्कूलों में शिक्षकों की समस्या होगी दूर, अगले महीने तैनात होंगे 1500 एलटी शिक्षक

देहरादून। राज्य में शिक्षकों की कमी जल्द ही दूर होगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने करीब 1200 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इनमें से आधे शिक्षकों की नियुक्ति कुमाऊं मंडल में की जाएगी। राज्य आंदोलनकारी आरक्षण खत्म होने के बाद प्राविधिक शिक्षा परिषद के 10 फीसद पद या कुल 3089 में से करीब 300 एलटी शिक्षकों की जल्द नियुक्तियां सामान्य अभ्यर्थियों से कर दी जाएंगी। बता दें कि बेसिक शिक्षकों के 30 फीसद कोटे में कुमाऊं मंडल से ही 100 पदोन्नतियां होंगी। माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य के 50 फीसदी पद सीधी भर्ती से भरे जाने का प्रस्ताव शासन के विचाराधीन है।

गौरतलब है कि राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि शिक्षकों को प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति दी गई है। विज्ञान और भूगोल विषयों के 250 पदों पर भी जल्द ही पदोन्नति दी जाएगी। शिक्षा निदेशक ने बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग को 917 प्रवक्ता पदों पर नियुक्ति के बारे में जानकारी भेजी जा चुकी है। 

ये भी पढ़ें - फर्जी दस्तावेजों पर 22 सालों तक बना रहा प्रधानाध्यापक, मामला सामने आने पर हुआ फरार


यहां बता दें कि राज्य लोक सेवा आयोग के जरिए ही 1900 एलटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नतियां होंगी। इसके साथ ही शिक्षा निदेशक ने कहा कि 1100 तदर्थ पदोन्नतियां हो चुकी हैं। शिक्षा निदेशक ने यह भी बताया कि मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी के जरिए सुगम और दुर्गम इलाकांे में शिक्षकों की तैनाती का मसला सुलझाया जा रहा है। गंभीर रूप से बीमार और दुर्गम इलाकों में जाने की अनिच्छा जाहिर कर चुके शिक्षकों के वीआरएस के लिए जिलों को पत्र लिखकर सूचित कर दिया गया है ताकि नई भर्तियां की जा सकें।

Todays Beets: